Cricket: खेल की बारिकियों के साथ ही सीख रहे हैं फिटनेस के गुर

0
445
Initiative of Jalore Cricket Association, summer cricket training camps set up at two places in the district

जालोर Cricket एसोसिएशन की पहल, जिले में दो स्थानों पर लगाए ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर

जालौर। Cricket: हाथों में बल्ला और गेंद, नजर लक्ष्य पर और मजबूत इरादे… कुछ इसी अंदाज में प्रदेश के भावी क्रिकेटर इस खेल की बारीकियों को सीखने में जुटे हैं, तो युवा खिलाड़ी अपने हुनर को तराशने की सफल कोशिश कर रहे हैं। मौका है जालोर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे अंडर-14, अंडर-16 एवं अंडर-19 के ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का। दो स्थानों पर चल रहे इस शिविर में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की और से रणजी खिलाड़ियों के माध्यम से युवाओं को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

IPL 2022: आज Delhi Capitals से भिड़ेगी मुंबई, तय होगा बैंगलोर का भी भाग्य

गत 16 मई से जालोर में डीसीए एकेडमी और भीनमाल स्थित शिवराज स्टेडियम में संचालित डीसीए एकेडमी में चल रहे इस शिविर में युवा क्रिकेटर्स ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। जालौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सतीश व्यास के अनुसार आहोर, जालौर शहर, सायरा और बागरा क्षेत्र के युवा क्रिकेटर्स को जालौर शहर स्थित Cricket एकेडमी में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जबकि रामसीन, भीनमाल शहर, ग्रामीण, रानीवाड़ा और सांचौर के खिलाड़ियों को भीनमाल की एकेडमी में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

IPL 2022: 13 साल बाद प्ले ऑफ में Rajasthan Royals, चेन्नई को 5 विकेट से हराया

बच्चों की सहूलियत के लिए लिया फैसला

व्यास का कहना है कि इस बार गर्मी काफी तेज है। ऐसे में बच्चों के ठहरने और खाने-पीने की उचित व्यवस्था को देखते हुए ही यह निर्णय लिया गया कि दो स्थानों पर Cricket प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएं। ताकि बच्चों को गर्मी में ज्यादा लंबा सफर नहीं करना पड़े। शिविर 25 मई तक नियमित रूप् से चल रहे हैं। 10 दिन के इस कैंप में कोचिंग निःशुल्क दी जा रही है। सुबह 7 से 10 और शाम को 4.30 से 8.30 के बीच की अवधि में दोनों शिविरों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here