INDW vs AUSW: शेफाली का अर्धशतक गया बेकार, तीसरा टी20 हारा भारत

0
131
INDW vs AUSW 2nd T20 Australia Women beat Team India, Shafali Verma
Advertisement

मुंबई। INDW vs AUSW के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में मेहमान टीम ने 21 रनों से जीत हासिल की। एलिसा हिली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 172 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और भारतीय टीम को 151 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली है। ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलीसी पेरी को उनकी 75 रनों की तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया।

मंधाना और रोड्रिग्ज का नहीं चला बल्ला

मैच की बात करें तो ब्रेबोर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पिछले मैच की स्टार खिलाड़ी रहीं स्मृति मंधाना 10 गेंदों में महज एक रन बनाकर तीसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गईं। INDW vs AUSW मैच में जेमिमा रोड्रिग्ज भी कुछ खास नहीं कर पाईं और 11 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को शुरुआती झटकों से उबारा और अर्धशतकीय पारी भी निभाई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 54 गेंदों में 73 रन जोड़े।

शेफाली और कौर के बीच हुई अहम साझेदारी

एक समय टीम इंडिया 2 विकेट के गंवाकर 106 रन बना चुकी थी और अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी और तेजी से जीत की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन शेफाली के 52 रन के स्कोर पर आउट होते ही टीम लडख़ड़ा गई और देखते-देखते भारत ने 6 रन के अंदर अपने तीन विकेट गंवा दिए। INDW vs AUSW मैच में हरमनप्रीत भी पारी को आगे ले जाने में नाकाम रहीं और 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। आखिरी के ओवरों में दीप्ति शर्मा ने कुछ उम्मीदें जगाई लेकिन वह काफी नहीं था और टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन ही बना पाई। दीप्ति 17 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डॉर्सी ब्राउन और एश्ले गार्डनर ने दो-दो विकेट लिए।

IND vs BAN: भारत का टॉप आर्डर फिर फेल, पहले दिन का स्कोर 278/6

आस्ट्रेलिया के लिए पेरी और हैरिस की आतिशी पारी

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए एलिस पैरी की 47 गेंद में 75 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से आठ विकेट पर 172 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। INDW vs AUSW मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरूआत काफी खराब रही। उसने दूसरे ओवर में पांच रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। लेकिन पैरी और फिर ग्रेस हैरिस (18 गेंद में 41 रन) ने आस्ट्रेलिया को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी।

आस्ट्रेलिया ने आखिरी 10 ओवर में की तूफानी बल्लेबाजी

आस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 79 रन बना लिये थे और फिर अंतिम 10 ओवर में टीम ने स्कोर में 93 रन जोड़े। INDW vs AUSW मैच में भारत के लिये रेणुका सिंह, अंजलि सरवनी, देविका वैद्य और दीप्ति शर्मा ने दो दो विकेट झटके। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (30 रन) और पैरी (47 गेंद में 75 रन) ने तीसरे विकेट के लिये सात ओवर में 64 रन की साझेदारी निभाकर आस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। पैरी ने हैरिस के साथ पांचवें विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी निभाकर आस्ट्रेलिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here