INDW vs AUSW : मंधाना का रिकॉर्ड शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 293 रनों का लक्ष्य

242
INDW vs AUSW 2nd ODI, Smriti Mandhana hits century, India set target of 293 runs, latest cricket news
Advertisement

मुल्लांपुर। INDW vs AUSW : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 293 रनों का लक्ष्य रखा है। स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए इस मैच में करियर का 12वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक ठोका। अपनी 91 गेंदों पर 117 रनों की इस पारी में मंधाना ने कई रिकॉर्ड बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के भी जड़े। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किए।

दूसरा सबसे तेज शतक

मंधाना ने अपनी शानदार पारी के दौरान वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। इससे पहले वो महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ चुकी हैं। राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में मंधाना ने महज 70 गेंदों में शानदार शतकीय पारी खेली थी। हरमनप्रीत इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं उन्होंने 82 गेंदों में इंग्लैंड के खिलाफ साल 2025 में शतक जड़ा था।

ICC Rankings : वरुण चक्रवर्ती टी20 के नंबर 1 बॉलर बने, बैटर्स में अभिषेक, ऑलराउंडर्स में हार्दिक का जलवा

महिला वनडे करियर में सर्वाधिक शतक

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग के नाम है, जिन्होंने कुल 15 शतकीय पारी खेली हैं। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं, जिनके नाम वनडे में 13 शतक हैं। तीसरे नंबर पर भारत की स्मृति मंधाना आ गई हैं, जो अब 12 शतक लगा चुकी हैं।

  • मेग लैनिंग – 15 शतक
  • सूजी बेट्स – 13 शतक
  • स्मृति मंधाना – 12 शतक
  • टी ब्यूमोंट – 12 शतक
  • हेली मैथ्यूज – 9 शतक

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हरमनप्रीत कौर हैं, जो अब तक 7 शतक लगा चुकी हैं। उनके बाद मिताली राज का नंबर आता है, उन्होंने भी अपने वनडे करियर में 7 सेंचुरी लगाई थीं।

Suryakumar Yadav को ‘सू$%*&कुमार’ बोलकर भी नहीं रुका मो. यूसूफ, अब इस भारतीय दिग्गज को बनाया निशाना

खास बात यह है कि भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया टीम से बीते चार साल से कोई भी मैच जीत नहीं पाई है। साल 2021 के बाद से वनडे मुकाबलों में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है। अगर टीम आज INDW vs AUSW मैच जीती तो बीते चार साल का सूखा भी खत्म हो जाएगा।

BAN vs AFG: रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से जीता बांग्लादेश, सुपर-4 की उम्मीदें जिंदा

INDW vs AUSW : भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर ( कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, अरूंधति रेड्डी, रिचा घोष क्रांति गौड़, सयाली सतघारे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेट कीपर), तेजल हसबनिस।

INDW vs AUSW : ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम
एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उप-कप्तान), निकोल फाल्टम, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, जॉर्जिया वोल, एश्ले गार्डनर, चार्ली नॉट, एलिस पेरी, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस,अलाना किंग, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, डार्सी ब्राउन, मेगन शुट्ट, जॉर्जिया वेयरहैम।

Share this…