मुंबई। INDW vs AUSW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी दो महीने का समय है और ये सीरीज उससे पहले अपनी तैयारी जांचने के बड़े मौके की तरह है। ये सीरीज इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि ठीक तीन दिन पहले अचानक हेड कोच रमेश पवार को बर्खास्त कर दिया गया और पूर्व भारतीय बल्लेबाज ऋषिकेश कानितकर को बल्लेबाजी कोच के तौर पर सहयोगी स्टाफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Excitement levels 🆙
The 5️⃣-match #INDvAUS T20I series kicks off from today 💪 #TeamIndia pic.twitter.com/IlAR5DhjPH
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 9, 2022
भारत ने अक्टूबर में एशिया कप जीतने में कामयाबी हासिल की, हालांकि टीम में ज्यादा ही प्रयोग किया गया, जिसका खमियाजा उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में मिली हार से उठाना पड़ा। हाल में भारत मजबूत ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने में सफल रहा है लेकिन वह जीत तक नहीं पहुंच सका। ऐसा ही एक मुकाबला अगस्त में कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में हुआ था, जहां टीम इंडिया को लक्ष्य का पीछा करते हुए हार मिली।
Team India: वनडे की सबसे खराब फार्म में विराट, श्रेयस-सिराज टॉप पर
काफी संतुलित नजर आ रही है भारतीय महिला टीम
भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर अच्छा है जिसमें स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के काफी रन जुटाने की उम्मीद है। उनकी सलामी जोड़ीदार शेफाली वर्मा की शॉर्ट गेंद के खिलाफ कमजोरी को देखते हुए INDW vs AUSW मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज उन्हें दबाव में ला सकती हैं। शेफाली को अगले महीने होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम की अगुआई की जिम्मेदारी दी गई है। जेमिमा रॉड्रिग्स ने टीम में वापसी के बाद से अच्छी फॉर्म दिखाई है जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं रेणुका ठाकुर पिछले 6 महीनों से टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तेज गेंदबाज रही हैं। उन्हें बायें हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवनी से सहयोग मिलने की उम्मीद रहेगी।
Smiles 🔛
Preps ✅#TeamIndia get into the groove for the #INDvAUS T20I series opener 👌 👌 pic.twitter.com/hlLpZFApS6
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 8, 2022
ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद मजबूत
वहीं एलिसा हीली की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी कई नये चेहरे हैं। 19 साल की बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड से काफी उम्मीदें लगी हैं। लिचफील्ड को INDW vs AUSW सीरीज से पहले टीम में संन्यास ले चुकी रशेल हेन्स की जगह लेने की उम्मीद है। लिचफील्ड ने पिछले साल महिला बिग बैश लीग के दौरान मंधाना के साथ काफी समय बिताया था। आयरलैंड के लिये खेल चुकीं तेज गेंदबाज किम गार्थ और हीथर ग्राहम के भी ऑस्ट्रेलिया के लिये डेब्यू करने की उम्मीद है।
IND vs BAN: रोहित शर्मा की जगह लेगा यह युवा खिलाड़ी, लगा चुका है शतकों की हैट्रिक
INDW vs AUSW टी20 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष और हरलीन देओल।