1650 करोड़ की परियोजना को हरी झंडी
बेंगलुरु। बेंगलुरु के खेलप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्नाटक सरकार ने शहर के पास देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की मंजूरी दे दी है। इस नए स्टेडियम में एक साथ 80,000 दर्शक बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे, जो क्षमता के मामले में सिर्फ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से पीछे होगा।
कहां और कैसे बनेगा स्टेडियम?
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कर्नाटक हाउसिंग बोर्ड के सूर्या सिटी, बोम्मासंद्रा में इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी है। करीब 100 एकड़ में बनने वाला यह स्टेडियम 1650 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। इसमें सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि आठ इनडोर और आठ आउटडोर खेलों की सुविधा, हाई-टेक जिम, ट्रेनिंग सेंटर, स्विमिंग पूल, हॉस्टल, गेस्ट हाउस, होटल और इंटरनेशनल लेवल का कन्वेंशन हॉल भी होगा।
PAK W vs IRE W: आयरलैंड ने निकाला पाकिस्तानी महिलाओं का दम, दूसरा टी20 जीतकर कब्जाई सीरीज
क्यों लिया गया ये फैसला?
यह फैसला 4 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विजय समारोह में मची भगदड़ के बाद लिया गया। IPL में पहली बार खिताब जीतने के जश्न के दौरान भारी भीड़ के कारण हादसा हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। घटना की जांच में सामने आया कि 32,000 क्षमता वाला चिन्नास्वामी स्टेडियम बड़े आयोजनों के लिए पर्याप्त नहीं है।
आयोग की सिफारिशें
जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा आयोग ने सुझाव दिया कि ऐसे बड़े आयोजनों को अधिक क्षमता, बेहतर सुविधाओं और पर्याप्त पार्किंग वाले स्टेडियमों में आयोजित किया जाए। नया स्टेडियम इन्हीं मानकों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा।
Asia Cup: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, पूरी तरह फिट हुए सूर्या; खुद दी अपडेट
मौजूदा आयोजनों पर असर
बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम की सीमित क्षमता और सुरक्षा कारणों से 11 अगस्त से शुरू होने वाली घरेलू टी-20 लीग महाराजा ट्रॉफी 2025 को मैसूर शिफ्ट कर दिया गया है। पुलिस से अनुमति न मिलने के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को यह कदम उठाना पड़ा। अब विमेंस वर्ल्ड कप 2025 और IPL 2026 के मैचों की मेजबानी को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है।