भारत की फंडिंग से चलता है PAK क्रिकेट-PCB चीफ रमीज राजा

0
639

नई दिल्ली। इंटर-प्रोविंशियल कोऑर्डिनेशन पर सीनेट स्टैंडिंग कमेटी के साथ मीटिंग के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने कहा कि  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की 90% फंडिंग भारत करता है। इसके बाद ICC हमें पैसा देता है और टूर्नामेंट कराता है। यदि भारत के पीएम चाहें और हमें पैसा देना बंद कर दें तो PCB और क्रिकेट बर्बाद हो सकता है।

IPL 2021: प्लेऑफ से पहले KKR का ये ऑलराउंडर हुआ फिट !!

ICC को 90% फंडिंग भारत से

राजा ने कहा कि PCB और पाकिस्तान क्रिकेट को 50% फंडिंग ICC से मिलती है और ICC को 90% फंडिंग भारत से मिलती है। एक तरह से इंडिया के बिजनेस हाउसेज पाकिस्तान की क्रिकेट को चला रहे हैं। कल यदि भारत के प्रधानमंत्री पाकिस्तान को फंडिंग नहीं दें तो हमारा क्रिकेट बोर्ड समाप्त भी हो सकता है।

IPL में आज बनेगा नया कीर्तिमान, एक समय पर होंगे दो मैच, भिड़ेंगी चार टीमें

हमारी इकोनॉमी कहीं नहीं हैं

एक सांसद ने राजा से पूछा- लेकिन, हमें तो पैसा ICC से मिलता है। इस पर राजा ने कहा- भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया खड़ा नहीं होगा। आपने देख लिया, अभी जो हाल हुआ। न्यूजीलैंड टीम दो मिनट में सामान पैक करके बिना खेले पाकिस्तान से चले गए। इसकी वजह यह है कि हमारी इकोनॉमी कहीं नहीं है।

E-auction of PM gifts : डेढ़ करोड़ में बिका Neeraj Chopra का भाला

भारत को हराने पर मिलेगा ब्लैंक चेक 

PCB चीफ राजा ने एक अहम खुलासा किया। कहा कि एक निवेशक ने मुझसे वादा किया है कि यदि पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा देगा, तो वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक ब्लैंक चेक देंगे।

विश्वकप में पाकिस्तान भारत को कभी नहीं हरा सका

24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाना है। टी-20 वर्ल्ड कप हो या वनडे वर्ल्ड कप पाकिस्तान की टीम कभी भी भारत को इस मेगा टूर्नामेंट में हरा नहीं पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here