भारत में महिला क्रिकेट की वापसी, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

0
861
Indian Women's Cricket BCCI announces team for South Africa Series Latest Sports
File Photo of Indian Women's Cricket Team
Advertisement

BCCI ने Indian Women’s Cricket Team का किया ऐलान

नई दिल्ली। एक साल के अंतराल के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) 7 मार्च से मैदान में फिर खेलती दिखाई देगी। इसके लिए BCCI ने शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया। साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा भी कर दी। दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम भारत दौरे पर आएगी। यहां दोनों टीमें 7-17 मार्च तक पांच वनडे और 20-23 मार्च तक तीन टी-20 मुकाबले खेलेंगी।

Vijay Hazare Trophy 2021: यहां खेले जाएंगे नॉक आउट मुकाबले

अटल बिहारी वाजपेयी एकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे मुकाबले 

चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के खिलाफ भारत की आगामी पेटीएम वनडे और टी 20 सीरीज़ के लिए Indian Women’s Cricket Team का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच 5 एकदिवसीय और 3 इंटरनेशनल टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। ये सभी मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Europa League: प्री क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर युनाटेड का सामना एसी मिलान से

Indian Women’s Cricket Team ने आखिरी मैच 8 मार्च 2020 को खेला था

लॉकडाउन से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आठ मार्च 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था। टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार जगह बनाने वाली महिला टीम यहां उप-विजेता रही थी।

Europa League: प्री क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर युनाटेड का सामना एसी मिलान से

ये रहेंगी टी-20 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम  

चयन समिति की ओर से घोषित की टी- 20 टीम में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर) आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी. प्रथ्युषा, सिमरन दिल बहादुर को शामिल किया गया है।

ये होगी वनडे में Indian Women’s Cricket Team

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्वेता वर्मा (विकेटकीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा, मोनिका पटेल।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here