नई दिल्ली। India vs West Indies: आईपीएल की समाप्ति के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट का दौर शुरू हो गया है। टीम इंडिया इसी महीने 9 जून से घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। जबकि अगले महीने टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। BCCI ने वेस्टइंडीज दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया है। 22 जुलाई से 7 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे में भारतीय टीम कैरेबियाई धरती पर 3 वनडे और 5 टी20 मैचों में शिरकत करेगी।
IPL: दो सीजन में नहीं खेला एक भी मैच, फिर भी दो बार चैंपियन बना ये खिलाड़ी
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी भारतीय टीम के दौरे की पुष्टि कर दी है। ये सभी मैच त्रिनिदाद और टोबैगो, सेंट किट्स, नेविस, फोर्ट लाउडरहिल में खेले जाएंगे।
India vs West Indies: 3 वनडे मैचों का कार्यक्रम
पहला वनडे- 22 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल
दूसरा वनडे- 24 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल
तीसरा वनडे- 27 जुलाई, क्वींस पार्क ओवल
IND vs SA: उमरान की दावेदारी पर अनुभव भारी, ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
India vs West Indies: 5 मैचों की टी20 सीरीज का कार्यक्रम
पहला टी20- 29 जुलाई, ब्रायन लारा स्टेडियम
दूसरा टी20- 1 अगस्त, वार्नर स्टेडियम
तीसरा टी20- 2 अगस्त, वार्नर स्टेडियम
चौथा टी20- 6 अगस्त, फोर्ट लाउडरहिल
पाचवां टी20- 7 अगस्त, फोर्ट लाउडरहिल
अर्जेन्टीना ने जीता ‘फाइनलिसिमा’, Messi के दम पर इटली को दी 3-0 से शिकस्त
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले 15 टी20 मैच खेलने का मौका मिलेगा। इस लिहाज से वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में टीम के पास अपनी तैयारियों को और मजबूत करने का मौका होगा जिससे वो अपनी कमियों पर काम कर सकें और वर्ल्ड कप में एक परफैक्ट टीम के साथ मैदान में उतर सकें।
आगामी India vs West Indies सीरीज को लेकर वेस्टइंडीज के कप्तान, निकोलस पूरन ने कहा है कि “हम युवा टीम हैं और वेस्टइंडीज जिस तरह का क्रिकेट खेलती है उसी ब्रांड को फिर से स्थापित करने की कोशिश करेगी।” उन्होंने आगे कहा कि “जब से मैंने इस टीम की जिम्मेदारी संभाली है मेरा एकमात्र लक्ष्य हमेशा प्रतिस्पर्धी रहने की है, क्योंकि हम इस सीरीज का उपयोग आगामी टी20 और 50 ओवर के विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए करना चाहते हैं।”