कोलंबो। India vs Sri Lanka : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 97 रनों से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 342 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। स्मृति मंधाना ने India vs Sri Lanka Final मैच में अपने करियर का 11वां शतक लगाया। जवाब में श्रीलंका की टीम 48.2 ओवर में 245 रनों पर सिमट गई।
श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने सर्वाधिक 51 रनों की पारी खेली। उनके अलावा नीलाक्षी डि सिल्वा ने 48, विश्मी गुणारत्ने ने 36, अनुष्का संजीवनी ने 28, सुगंधिका कुमारी ने 27 और हर्षिथा समरविक्रमा ने 26 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए स्नेह राणा ने 4 और अमनजोत कौर ने 3 विकेट अपने नाम किए।
IPL 2025 : 15 मई से वापस शुरू हो सकती है लीग, आज BCCI की अहम मीटिंग
श्रीलंका को पहले ही ओवर में झटका
खिताबी जीत के लिए 343 रनों का विशाल लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की शुरूआत खराब रही। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही ओपनर हसिनी परेरा आउट हो गईं। हसिनी खाता भी नहीं खोल सकीं। उन्हें अमनजोत कौर ने बोल्ड किया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए विश्मी गुणारत्ने और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 68 रनों की साझेदारी की।
Rohit Sharma की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी, इंग्लैंड सीरीज पर मिलेगी टीम इंडिया में जगह !
दोनों ने पहले पावरप्ले में कोई दूसरा विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन टीम की रन रेट को नहीं बढ़ा सकीं। इसका खमियाजा भी श्रीलंका को भुगतना पड़ा कि शुरूआती ओवर्स में ही टीम रनरेट के हिसाब से पिछड़ती चली गई। विश्मी 41 गेंदों पर 36 रन बनाकर अमनजोत कौर का शिकार बनीं। जबकि कप्तान चमारी ने 66 गेंदों पर 51 रनों का योगदान दिया। उन्हें स्नेह राणा ने बोल्ड किया।
Innings Break!#TeamIndia post 342/7 in the first innings as vice-captain Smriti Mandhana top-scores with a fantastic ton 👏👏
Over to our bowlers 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/rVyie6SUw9#WomensTriNationSeries2025 | #INDvSL pic.twitter.com/8SWy3cAzpf
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 11, 2025
भारत ने श्रीलंका को दिया 343 रन का विशाल लक्ष्य
भारत ने विमेंस वनडे ट्राई-सीरीज़ के India vs Sri Lanka फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 342 रन बनाए। ओपनर स्मृति मंधाना ने अपने करियर का 11वां शतक लगाया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनके अलावा हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने भी उपयोगी योगदान दिया। भारत की ओर से पेसर क्रांति गौड़ ने इस मैच में वनडे डेब्यू किया।
📸 That Hundred feeling 💯
Updates ▶️ https://t.co/rVyie6SUw9
📸 SLC #TeamIndia | #WomensTriNationSeries2025 | #INDvSL | @mandhana_smriti pic.twitter.com/6fQhafdULf
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 11, 2025
मंधाना ने बनाया शतकों का रिकॉर्ड
इस India vs Sri Lanka मैच में स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर का 11वां शतक लगाया। वह अब महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। मंधाना ने 101 गेंदों में 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 116 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 114 से ज्यादा रहा।
AFI : विदेशों में ट्रेनिंग के लिए अब एथलीट्स को लेनी होगी लिखित अनुमति, नहीं तो होगी कार्रवाई
हरलीन, जेमिमा और हरमनप्रीत का भी योगदान
सिर्फ मंधाना ही नहीं, बल्कि बाकी बल्लेबाज़ों ने भी टीम की पारी को मजबूती दी। हरलीन देओल ने 47, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 41 और पिछले मैच में सेंचुरी लगाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 रन की पारी खेली। मंधाना और हरलीन ने मिलकर 106 गेंदों में 120 रन की साझेदारी की, जिससे भारत को एक मजबूत स्कोर बनाने में मदद मिली।
श्रीलंका की गेंदबाज़ी इस India vs Sri Lanka मुकाबले में प्रभावशाली नहीं रही। देवमी विहंगा और सुंगधिका कुमारी को दो-दो विकेट जरूर मिले, लेकिन वे भारतीय बल्लेबाज़ों को रोकने में नाकाम रहीं। इनोका राणावीरा को एक सफलता मिली।
🚨 Toss and Team Update 🚨
India win the toss and elect to bat in the #WomensTriNationSeries2025 Final.
Kranti Goud makes her #TeamIndia Debut 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/rVyie6SUw9#INDvSL pic.twitter.com/4nTcpYZ2qK
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 11, 2025
India vs Sri Lanka : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, श्री चरणी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़।
श्रीलंका : चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, पिउमी बदलगे, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, देवमी विहंगा, सुगंधिका कुमारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा।