नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। इस मैच में कप्तानी शिखर धवन की बिग्रेड श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
Corona : टॉस के बाद वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच निलंबित
सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे
बता दें कि India vs Sri Lanka के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने पहला मैच सात विकेट से जीता था जबकि दूसरे मैच में मेहमान टीम ने श्रीलंका को तीन विकेट से मात दी थी। अब तीसरे वन-डे मैच में टीम इंडिया की निगाहें श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर होगी।
Tokyo Olympics : उद्घाटन आज, ये खिलाड़ी थामेंगे तिरंगा
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव
India vs Sri Lanka के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किया जा सकता है।अब देखना यह है कि भारत पारी की शुरुआत के लिए शिखर धवन के साथ पृथ्वी शॉ को ही उतारता है या देवदत्त पड्डीक्कल या ऋतुराज गायकवाड़ को मौका देता है। शॉ ने पहले दो मैच में 43 और 13 रन बनाए। टीम प्रबंधन के सामने एक और दुविधा यह होगी कि आक्रामक ईशान किशन को ही उतारा जाए या संजू सैमसन को वन-डे क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिया जाए। मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में अपनी जगह कायम रखेंगे। उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार कह चुके हैं कि हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर कोई मसला नहीं है लिहाजा बड़ौदा के इस खिलाड़ी और उनके भाई कृणाल पंड्या के खेलने की उम्मीद है।
Tokyo Olympics: पुरुषों के रैंकिंग राउंड में फीके रहे भारतीय तीरंदाज
चाहर को दिया जा सकता है आराम
India vs Sri Lanka के बीच इस मैच के लिए जहां तक टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग की बात है तो भुवनेश्वर कुमार आक्रमण की अगुवाई करेंगे जबकि उनका साथ देने के लिए नवदीप सैनी या चेतन सकारिया को दीपक चाहर की जगह उतारा जा सकता है। चाहर हालांकि साबित कर चुके हैं कि वह उपयोगी बल्लेबाज भी है तो टी-20 में उनकी भूमिका अहम होगी। ऐसे में उन्हें आराम दिया जा सकता है। स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर के रहते अब यहां भी चयन की दुविधा है।
भारत की टीम
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।
श्रीलंका की टीम
दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना।