India vs Sri Lanka: इशान किशन के छक्के ने बदल दी रिकॉर्ड बुक

0
707
Advertisement

नई दिल्ली। India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका वनडे सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया के विकेट कीपर इशान किशन ने इतिहास रच दिया। वनडे करियर के अपने डेब्यू मैच में इशान किशन ने वो कारनामा कर दिखाया, जिसे वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी नहीं कर सके। इशान किशन ने अपने पहले ही मैच की पहली ही गेंद पर छक्का मारा। अपने जन्मदिन पर खेले गए इस डेब्यू मैच की शानदार पारी की बदौलत इशान खेल प्रेमियों के लिए हॉट केक बन गए हैं।

इशान का जन्म 18 जुलाई 2998 को हुआ था। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में अपने जन्मदिन के दिन ही इशान को डेब्यू करने का मौका मिला। भारतीय टीम के पहला झटका 5.3 ओवर में पृथ्वी शॉ के रूप में लगा। तीसरे नंबर पर इशान को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। पहली ही गेंद पर इस युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ने छक्के के साथ अपने करियर का आगाज किया।

India vs Sri Lanka: पहले वनडे में धवन के धुरंधरों का जीत से आगाज

छक्के से वनडे डेब्यू  

India vs Sri Lanka series में वनडे करियर का शुरुआत करने उतरे इशान ने पहली ही गेंद पर धनंजय को आगे बढ़कर जोरदार छक्का जमाया। ऐसा करने के साथ ही इस युवा ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवाया। इससे पहले किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर की शुरुआत छक्के के साथ नहीं की थी। टी20 में सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर अपने करियर की शुरुआत भले की थी।

Tokyo Olympics: खेल गांव में दो और एथलीट कोरोना पॉजिटिव

पिता बोले- अभी और अच्छा करना होगा

अपने जन्मदिन पर भारत के लिए वनडे क्रिकेट में पदार्पण कर शानदार 59 रन की पारी खेलने वाले पटना के इशान किशन के पिता प्रणव पांडेय और उनका परिवार बेहद खुश है। बेटे को क्रिकेटर बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रणव का कहना है कि जिस तरह इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में इशान ने शानदार आगाज किया था, उसी तरह वह श्रीलंका में जरूर सफल होगा। इस बार उसे विकेटकीपिंग का भी मौका मिला, जो उसके करियर को विस्तार देने के लिए बेहद जरूरी है। कोरोना काल में इशान ने विकेटकीपिंग के साथ अपने खेल पर काफी मेहनत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here