India vs Sri Lanka: पहले वनडे में लगी रिकॉडर्स की झड़ी 

0
662
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका को 7 विकेट मात दे दी। Team India ने 80 गेंद बाकी रहते ही 263 रन का टारगेट हासिल कर लिया। भारत की इस जीत में कई कीर्तिमान स्थापित हो गए।

Tokyo Olympics: स्केटबोर्डिंग से लेकर सर्फिंग तक चार नए खेल शामिल

भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से पहले नंबर पर 

India vs Sri Lanka के बीच 160वां वनडे मैच था। इनमें से टीम इंडिया ने 92वीं बार जीत हासिल की है।अब Team India श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत के मामले में पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान ने श्रीलंका को 155 मैचों में 92 बार शिकस्त दी है।

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट टेबल में Team India ने टॉप-5 में मारी एंट्री

शिखर के इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे

India vs Sri Lanka के इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शिखर धवन ने 95 गेंदों पर 86 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए। धवन यह कारनामा करने वाले भारत के 14वें बल्लेबाज बन गए हैं। 34,357 रन के साथ सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। धवन के अब 10,051 रन हो गए हैं।

Eng vs Pak T20 Series: इंग्लैंड ने किया पाकिस्तान से हिसाब बराबर

धवन ने गांगुली, रिचर्ड्स और जो रूट का तोड़ा रिकॉर्ड

शिखर धवन ने इस पारी में 23 रन बनाने के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वे सबसे तेजी से इस मुकाम तक पहुंचने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर आ गए हैं। 140 पारी में 6 हजार रन बनाने वाले धवन से आगे सिर्फ हाशिम अमला (123 पारी), विराट कोहली (136 पारी) और विलियम्सन (139 पारी) ही हैं। धवन ने विव रिचर्ड्स (141 पारी), जो रूट (141 पारी) और सौरव गांगुली (147 पारी) को पीछे छोड़ दिया है। धवन सबसे तेज 6 हजार रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं।

धवन इस मामले में भारत के 10वें बल्लेबाज

शिखर धवन ने अपने वनडे करियर में 50वीं बार 50+ का स्कोर बनाया। इसमें 33 अर्धशतक और 17 शतक शामिल हैं। धवन वनडे क्रिकेट में 50 बार 50+ का स्कोर बनाने वाले भारत के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (145), विराट कोहली (105), सौरव गांगुली (93), रोहित शर्मा (72), राहुल द्रविड़ (94), एमएस धोनी (82), युवराज सिंह (66), मोहम्मद अजहरुद्दीन (65), वीरेंद्र सहवाग (52) यह कमाल कर चुके हैं।

श्रीलंका के खिलाफ सबसे तेज 1 हजार रन

धवन ने इस पारी के दौरान श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपने 1 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। वे श्रीलंका के खिलाफ सबसे कम पारियों (17 पारी) में इस मुकाम तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला (18 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है।

बतौर कप्तान पहले मैच में 50+ का स्कोर

धवन बतौर कप्तान अपने पहले वनडे में 50+ रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले अजीत वाडेकर (1975), रवि शास्त्री (1986), सचिन तेंदुलकर (1997), अजय जडेजा (1998) यह कारनामा कर चुके हैं। धोनी ने बतौर कप्तान अपनी पहली पारी में अर्धशतक जमाया था, लेकिन यह कप्तान के तौर पर उनका दूसरा वनडे मैच था। पहले में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।

पावर प्ले में भारत का 8 साल का सबसे बड़ा स्कोर

भारत ने पावर प्ले (पारी के पहले 10 ओवर) में 91/1 का स्कोर बनाया। यह 2013 के बाद भारत का पावर प्ले में सबसे बड़ा स्कोर है। 2019 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 83/0 का स्कोर बनाया था।

बिना एक भी अर्धशतक के श्रीलंका का सबसे बड़ा स्कोर

श्रीलंका की ओर से एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। इसके बावजूद टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन का स्कोर खड़ा किया। यह बिना एक भी फिफ्टी के श्रीलंका का सबसे बड़ा वनडे स्कोर है। बिना एक भी फिफ्टी के उनका पिछला उच्चतम स्कोर 253 रन पाकिस्तान खिलाफ साल 2006 में  था।

टी-20 और वनडे में पहली पारी में अर्धशतक  

India vs Sri Lanka के इस मैच में ईशान किशन ने 42 गेंदों पर 59 रनों की शानदार पारी खेली। वे टी-20 और वनडे क्रिकेट दोनों में अपनी पहली ही पारी में अर्धशतक जमाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रॉबिन उथप्पा ने यह कारनामा किया है। ईशान ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में अपनी पहली ही पारी में अर्धशतक जमाया था।

श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ लगातार नौवीं वनडे जीत

भारत ने श्रीलंका में श्रीलंका को लगातार 9 वनडे मैच में हरा दिया। अन्य कोई टीम इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं है। श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका ने लगातार चार जीत हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here