India vs Pakistan: T20 World Cup के इतिहास में पहली बार बना ये रिकॉर्ड

0
384

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच खेला गया मैच पूरी तरह से एकतरफा ही रहा। पाकिस्तान की टीम भारतीय क्रिकेट टीम पर हर विभाग में भारी दिखाई दी और 10 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में वैसे तो कई रिकॉर्ड्स बने, लेकिन एक रिकार्ड ऐसा भी बना जो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इतिहास में पहली बार बना है। इस रिकार्ड को बनाने में जो दो खिलाड़ी शामिल हैं दो भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम हैं।

T20 World Cup Final : अब भारत के लिए चारों मैच जीतना जरूरी, जानिए वजह

 T20 World Cup में पहली बार दो कप्तानों ने ठोकी फिफ्टी

टीम इंडिया को बेशक पाकिस्तान के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 57 रन की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की जीत में टीम के कप्तान बाबर आजम ने बड़ी भूमिका निभाई और उन्होंने 52 गेंदों पर 2 छक्के व 6 चौकों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली। बाबर का साथ मो. रिजवान ने बखूबी निभाया और उन्होंने भी नाबाद 79 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के व 6 चौके लगाए थे।

T20 World Cup : Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड

T20 World Cup के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा 

T20 World Cup इस मुकाबले में खास बात ये रही कि दोनों टीमों के कप्तान यानी विराट कोहली और बाबर आजम ने अपनी-अपनी टीमों के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। T20 World Cup इतिहास के किसी मैच में ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों टीमों के कप्तानों ने अर्धशतक लगाया हो। इससे पहले ऐसा कमाल नहीं हुआ था। बता दें कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने भारत को पहली बार हराया। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार टीम इंडिया को पाक के हाथों 10 विकेट से हार मिली। इस मैच में भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे और इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 17.5 ओवर में 152 रन बनाते हुए मैच जीत लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here