कोलकाता। India Vs New Zealand 3rd T20: भारतीय क्रिकेट टीम को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेलना है। रविवार को तीसरे टी20 मैच में रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जयपुर और रांची में जीतने के बाद भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी है। अब टीम इंडिया की नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ ‘क्लीन स्वीप’ पर है। ऐसे में आज टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा टीम के कई खिलाड़ियों को आराम देकर बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं।
Ban vs Pak : बाबर आजम ने तोड़ा हफीज का रिकॉर्ड, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
जानने की कोशिश करते हैं कि कोलकाता (India Vs New Zealand 3rd T20) में भारतीय टीम किन XI खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) डेब्यू कर सकते हैं। IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रुतुराज गायकवाड़ और युजवेंद्र चहल को भी मौका मिलने की संभावना है।
Abu Dhabi T10 League 2021: टी10 में धमाल मचाएंगे ये भारतीय खिलाड़ी
ओपनिंग जोड़ी में ये हो सकता है बदलाव
इस मैच के लिए ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिल सकता है। केएल राहुल और रोहित शर्मा के बजाय इस मैच में राहुल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया जा सकता है। ऋतुराज बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं। इस साल IPL में 635 रन बनाने के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 5 मैचों में भी उनके बल्ले से 259 रन देखने को मिले थे। वहीं, रोहित शर्मा ने भी पहले दोनों मैचों में कप्तानी पारी खेलते हुए 48 और 55 रनों के स्कोर बनाए हैं। इस मैच में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की आस रहेगी।
मिडिल ऑर्डर में ईशान किशन को मौका संभव
India Vs New Zealand 3rd T20 मैच में नंबर-3 पर सूर्यकुमार यादव, नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर और बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को आजमाया जा सकता है। सूर्यकुमार जयपुर में खेले गए पहले मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे। वहीं, श्रेयस अय्यर को अभी तक सीरीज में कुछ खास बैटिंग का मौका नहीं मिला है। पहले मैच में वह 8 गेंदों पर सिर्फ 5 रन ही बना सके थे। कोलकाता में वह जरूर बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब रहेंगे। मैच में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को प्लेइंग-XI का टिकट मिल सकता है।
T20 International Cricket: रोहित-राहुल की जोड़ी ने रचा इतिहास
आवेश खान कर सकते हैं डेब्यू
इसी तरह दीपक चाहर या भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान को उतारा जा सकता है। भारत एक और तेज गेंदबाज की तलाश करना चाहेगा जो लगातार 140 किमी प्रति घंटे या उससे अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके। यूएई में IPL 2021 में 16 मैचों में 24 विकेट चटकाया था। कोलकाता में रविचंद्रन अश्विन को आराम देकर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। पहले दोनों मैचों में अश्विन के चलते उनको खेलने का अवसर नहीं मिल सका था।