नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार से शुरू होगा। सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर तैयारी की है। टेस्ट सीरीज का यह पहला मुकाबला टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लिए खास है। क्योंकि वह लय में नहीं होने के कारण पिछले काफी समय से रन नहीं बना पाए हैं। इसिलए वह अपनी खोई हुई लय को हासिल करने की कोशिश करेंगे। साथ ही विराट कोहली के पास बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 42वां शतक ठोककर इतिहास रचने का भी मौका है।
IPL 2021 के लिए इंग्लैंड सहित सभी देशों के क्रिकेटर रहेंगे उपलब्ध !!
2019 से अब तक विदेशों में खेले 7 टेस्ट
India vs England के बीच होने वाली इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साल 2019 से अब तक भारत में कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 62.50 की औसत से 625 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं तो वहीं इस दौरान विराट ने विदेश में 7 टेस्ट मैचों में 25.53 की औसत से 332 रन बनाए हैं जिसमें एक भी शतक शामिल हैं।
India vs England: पहले टेस्ट में टीम इंडिया का ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने का मौका
India vs England के बीच शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पास अच्छा मौका है। वह पहले टेस्ट में ही एक शतक जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। कप्तान के तौर पर ये विराट कोहली का 42वां शतक होगा तो वहीं रिकी पोंटिंग के बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिेकेट में 41 शतक हैं और इतने ही विराट के भी हैं। 42 वां शतक लगाते ही विराट कोहली इतिहास रच देंगे और कप्तान के रूप में उनके नाम पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। इसके अलावा विराट कोहली के पास साल 2007 के बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का भी अच्छा अवसर है।