India vs England: Virat Kohli वनडे सीरीज में तोड़ सकते हैं ये रिकाॅर्ड

0
654

नई दिल्ली। टेस्ट और टी20 सीरीज जीत दर्ज करने के बाद Virat Kohli की अगुवाई में टीम इंडिया की नजर मंगलवार से शुरू हो रही एकदिवसीय सीरीज पर रहेगी। तीन मैचों की इस श्रृंखला के सभी मुकाबले पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। हालांकि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जा चुका है। हालांकि, कप्तान Virat Kohli से फैंस को उम्मीदें होंगी कि वे बड़ी पारी खेलकर उनका भरपूर मनोरंजन करें।

India vs England: पहला वनडे आज, क्या बदलेगा जीत का ये रिकाॅर्ड !!

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज Virat Kohli के पास शतक का सूखा समाप्त करने का भी मौका है, क्योंकि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 14 अगस्त 2019 को आखिरी शतक जड़ा था। इसके बाद से वे 13 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन शतक नहीं जड़ पाए हैं। हालांकि, चार मौकों पर वे शतक के करीब जरूर पहुंचे हैं, लेकिन 70 और 90 रन के बीच आउट हो गए हैं। ऐसे में सभी को उम्मीद है कि वे शतक जड़े।

Asian Olympic qualifier Trials : सोनम ने साक्षी को दी पटखनी, गाीता फोगाट ने लिया नाम वापस

एक शतक से तीन रिकाॅर्ड की बराबरी करेंगे कोहली

विराट कोहली लंबे समय से वनडे सीरीज में शतक नहीं बना पाए हैं। लेकिन अगर आज के मैच में शतक बनाते ही Virat Kohli तीन रिकाॅर्ड्स की बराबरी कर लेंगे। अगर विराट कोहली शतक बना लेते हैं तो घरेलू सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में उनका या 20वां शतक होगा और वे सचिन तेंदुलकर (वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत में 20 शतक) की बराबरी कर लेंगे।

IPL 2021: IPL में अब तक कोई नहीं तोड़ पाया Chris Gayle का यह रिकॉर्ड

इतना ही नहीं, शतक बनाते ही वह रिकी पोंटिंग के दो बड़े रिकार्ड्स भी बराबरी कर लेंगे। बतौर कप्तान उनके टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मिलाकर 41 शतक हैं और Virat Kohli अब तक 40 शतक बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जड़ चुके हैं। ऐसे में वे पोंटिंग की बराबरी कर सकते हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग 71 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं और विराट कोहली के मौजूदा समय में 70 शतक हैं। ऐसे में विराट अगर शतक जड़ते हैं तो वे शतक बनानों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here