India vs England: GCA ने शुरू की तीसरे टेस्ट के टिकटों की बिक्री

0
622
India vs England Ticket sale for 3rd Test begin at Motera Latest Sports News in Hindi

India vs England: मोटेरा स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को मिलेगा प्रवेश 

नई दिल्ली। India vs England के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी अहमदाबाद के मोटेरा में बने सरदार पटेल स्टेडियम में होगा। इसके लिए गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) ने टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है।

करीब 6 साल के अंतराल के बाद सरदार पटेल स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। GCA से कहा कि India vs England तीसरे टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री रविवार से शुरु कर दी गई है। इस स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता एक लाख 10 हजार है, जो विश्व के किसी भी क्रिकेट स्टेडियम से सर्वाधिक है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की दर्शक क्षमता 1 लाख है।

Indian Chess League शुरू करेगा AICF

50 फीसदी दर्शकों को मिलेगा प्रवेश 

India vs England के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए केंद्र सरकार ने स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को प्रवेश दिए जाने की गाइडलाइंस जारी की है। जिससे प्रशासन ने भी इस मुकाबले के लिए स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी दी है। इंग्लैंड यहां दो टेस्ट और पांच T-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलेगा। जिसमें तीसरा टेस्ट मुकाबला 24 फरवरी से गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए यह तीसरा पिंक बॉल टेस्ट होगा। वहीं भारत में यह दूसरा अवसर है जब गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेला जाएगा।

India vs England: अश्विन की टेस्ट मैचों में 12 वीं फिफ्टी, भारत को 391 रन बढ़त

GCA के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा है, ” सीरीज का तीसरा मैच पटेल स्टेडियम में होने से क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। साथ ही इसकी मेजबानी करना हमारे से लिए गर्व की बात है। हमें उम्मीद है कि हालात जल्द सामान्य होंगे और स्टेडियम में दर्शकों की पूरी मौजूदगी होगी। GCA भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को अहमदबाद में दो टेस्ट और पांच टी20 मुकाबले की मेजबानी करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता है।” साथ ही India vs England सीरीज के तीसरे मैच में यहां दर्शकों को भी बैठने की अनुमति मिलना भी अच्छा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here