मुंबई। Team India जून-जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की अहम सीरीज खेलने वाली है। इस दौरे के लिए टीम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा, लेकिन उससे पहले उप कप्तान को लेकर बहस तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड अब जसप्रीत बुमराह के बजाय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में है।
जसप्रीत बुमराह ने भले ही IPL 2025 में शानदार वापसी की हो—7 मैचों में 11 विकेट लेकर—लेकिन इंग्लैंड दौरे पर सभी पांच टेस्ट खेलने की संभावना बेहद कम है। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह की पीठ की चोट ने उन्हें लंबे समय तक मैदान से बाहर रखा था, और वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत सिलेक्टर्स उन्हें हर मैच में उतारने के पक्ष में नहीं हैं।
Kagiso Rabada : गुजरात को राहत, रबाडा को खेलने की मंजूरी; आज मुंबई के खिलाफ वापसी संभव
गिल के पक्ष में जा रहे हैं कई फैक्टर
शुभमन गिल IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं और उन्होंने टीम की रणनीति में अहम भूमिका निभाई है। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लगातार बेहतर होता जा रहा है। ऐसे में बोर्ड उन्हें बतौर उप कप्तान तैयार करने की दिशा में सोच रहा है।
BCCI सूत्र के मुताबिक, “हम ऐसे खिलाड़ी को उप कप्तान बनाना चाहते हैं जो सभी मैच खेले और भविष्य में Team India की कप्तानी का मजबूत दावेदार हो।”
KIYG 2025 : खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 10 हजार खिलाड़ी लगाएंगे मैडल्स पर दांव, यहां देखिए शेड्यूल
Team India : कप्तानी की कुर्सी पर रोहित शर्मा बरकरार
हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हारा है, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई में Team India ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर आलोचकों को जवाब दिया। ऐसे में कप्तानी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन उप कप्तानी के तौर पर गिल को मौका मिल सकता है।
अब सबकी निगाहें BCCI की उस घोषणा पर हैं, जो मई के दूसरे सप्ताह तक होने की संभावना है। गिल को उप कप्तान बनाए जाने का फैसला सिर्फ इस दौरे के लिए नहीं, बल्कि भविष्य की भारतीय टेस्ट टीम की रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है।











































































