India vs England : इस मामले में इंग्लैंड में कभी नहीं हारी Team India

0
830
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England)के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा हुआ था। अब दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने 364 रन बनाए हैं। इस सीरीज से पहले दोनों देशों की बीच खेले गए टेस्ट मैच के नतीजों पर नजर डाली जाए तो भारत ने इंग्लैंड में पहले बैटिंग करते हुए कभी 300 से ज्यादा रन बनाने के बाद मैच नहीं हारा है। टीम इंडिया ने इस मैच से पहले इंग्लैंड में 8 बार 300 से ज्यादा स्कोर बनाया। इसमें से टीम ने 2 मैचों में जीत हासिल की। यह दोनों मैच 2002 में लॉर्ड्स में और 2018 में नॉटिंघम में खेले गए थे। वहीं 6 मैच ड्रॉ रहे।

कोविड-19 के कारण दर्शकों की गैरमौजूदगी में होंगे Tokyo Paralympics

250 से ज्यादा रन बनाने के बाद 11 में से 1 मैच हारा भारत 

India vs England: भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 से ज्यादा रन 11 बार बनाए हैं। इसमें से भारत ने 4 मैचों में जीत दर्ज की और 6 मैच ड्रॉ रहे। महज एक मुकाबले में भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी। यह मैच 1952 में खेला गया था। तब भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 293 रन बनाए थे और हार झेलनी पड़ी थी।

Pak vs WI: शतक से चूके क्रेग ब्रेथवेट, 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा

लॉर्ड्स में पहली पारी में 350 ज्याद रन बनाने वाली टीम महज 2 मुकाबलें हारी

India vs England: भारत ने पहली पारी में भले ही उम्मीद से कम रन बनाए हों, लेकिन आंकड़ा भारतीय खिलाड़ियों और क्रिकेट फैंस को जरूरत राहत देगा। इस मामले में इस ग्राउंड पर अब तक 51 बार किसी टीम ने मैच की पहली पारी में 350 या इससे अधिक का स्कोर खड़ा किया है। ऐसा करने वाली टीम को 28 मैचों में जीत हासिल हुई है। महज दो बार ही शिकस्त का सामना करना पड़ा है।  साथ ही 21 मैच ड्रॉ रहे हैं।

Premier League: मैनचेस्टर युनाइटेड, लिवरपूल करेंगी अपने अभियान की शुरुआत 

भारत की पहली पारी

India vs England: के बीच दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 रन बनाए हैं। जिसमें भारतीय ओपनर केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए 129 रन ठोके। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 83, विराट कोहली ने 42 और रवींद्र जडेजा ने 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत भारत इस स्कोर तक पहुंचा है। अब देखना यह है कि इस मैच का नतीजा क्या निकलता है।

इंग्लैंड की पहली पारी

India vs England: भारत के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त तक 3 विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए हैं। जो रूट 48 रन और जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड अब भी भारत से 245 रन पीछे है।

भारत की प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन 

जो रूट (कप्तान), डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हसीब हमीद, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here