India vs England T20: सीरीज का पहला मैच आज
अहमदाबाद। टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत के बाद भारत आज से शुरू हो रही India vs England T20 सीरीज में भी जीत के इरादे से उतरेगा। टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं। सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा के साथ के एल राहुल ओपनिंग करेंगे।
️🗣️ “Very glad to have Bhuvi back.”
Ahead of the @Paytm #INDvENG T20I series opener, #TeamIndia skipper @imVkohli speaks about @BhuviOfficial‘s return to the side 👍👍 pic.twitter.com/26DCpBbd90
— BCCI (@BCCI) March 11, 2021
विराट का कहना है कि के एल राहुल ओपनर के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद हैं। राहुल इस समय अच्छी फाॅर्म में हैं। हालांकि शिखर धवन भी विजय हजारे टूर्नामेंट में अच्छा खेल रहे हैं लेकिन टीम प्रबंधन ने राहुल को मौका देने का फैसला किया है। ऐसे में धवन को अभी इंतजार करना पड़ सकता है। साफ है कि रोहित अथवा राहुल के चोटिल होने पर उन्हें सीरीज के प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। कोहली का कहना है कि रोहित और राहुल लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। ऐसे मे इस कंबीनेशन को तोड़ना सही नहीं होगा। दोनों ओपनर पूरी तरह फिट हैं और टीम के लिए उपलब्ध भी हैं।
विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार की वापसी पर भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर अच्छे प्रदर्शन के लिए बेताब होंगे। वो बेहतरीन गेंदबाज हैं। भुवनेश्वर India vs England T20 सीरीज में टीम के पेस अटैक को लीड करेंगे। उनके साथ दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन होंगे।
Vijay Hazare Trophy 2021: इस खिलाड़ी ने तोड़ दिए बल्लेबाजी के सारे रिकॉर्ड
पहले India vs England T20 मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्रा चहल।