India vs England: श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज से बाहर

0
1175
Advertisement

India vs England: टीम इंडिया को झटका, पहले मैच में चोटिल हुए थे 

नई दिल्ली। तीन वनडे मैचों की India vs England सीरीज से भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बाहर हो गए हैं। पुणे में खेले गए पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर फिल्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। उनके कंधे में चोट लगी थी और वे मैदान से बाहर चले गए है। उनके कंधे में लगी चोट गंभीर है और ऐसा माना जा रहा कि श्रेयस को पूरी तरह ठीक होने में अभी समय लग सकता है। यदि ऐसा हुआ तो श्रेयस अय्यर आधे IPL से भी बाहर रह सकते हैं। श्रेयस अय्यर IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। वहीं रोहित शर्मा भी पहले मैच में कोहनी में लगी चोट की वजह से दूसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे।

IPL 2021 : RCB का यह गेंदबाज भी नहीं खेल पाएगा IPL के शुरुआती मैच, जानिए क्यों

आठवें ओवर में लगी थी चोट 

पुणे में खेले गए India vs England वनडे मैच में श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर के दौरान चोट लगी। दरअसल टीम इंडिया की ओर से इंग्लैंड की पारी का आठवां ओवर शार्दुल ठाकुर फेंक रहते थे। इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने ठाकुर की गेंद पर जोरदार शॉट लगाया। जिसे रोकने के लिए श्रेयस ने अपना डाइव लगाई थी।

ISSF Shooting World Cup: ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने भारत को दिलाया 8वां गोल्ड

टीम इंडिया को लगा जोरदार झटका 

श्रेयस दर्द से कहराते हुए दिखे और कंधा पकड़ कर बैठ गए थे। कप्तान विराट कोहली और टीम के अन्य खिलाड़ी उन्हें मैदान के बाहर ले कर गए। BCCI ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट में कहा, फील्डिंग के दौरान श्रेयस के बाएं कंधे की हड्डी खिसक गई है। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है और वह अब इस मैच में आगे नहीं खेलेंगे। वनडे सीरीज में श्रेयस के बाहर होने से टीम इंडिया को जोरदार झटका लगा है।

India vs England: इंग्लैंड को झटका, इन दो खिलाड़ियों का दूसरे वनडे में खेलना मुश्किल

श्रेयस ने टी-20 सीरीज में की थी शानदार बल्लेबाजी 

India vs England वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने इंग्लैंड की टी-20 सीरीज में 3-2 से हराया था। वहीं रोहित शर्मा भी पहले मैच में कोहनी में लगी चोट की वजह से दूसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here