नई दिल्ली। India vs England: के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दो टेस्ट मैच हो चुके हैं। जिसमें दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर है। अब तीसरा और चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत 23 फरवरी को तीसरे टेस्ट मैच से होगी। यह मैच डे-नाइट होगा। शेष दो मुकाबलों से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने टेस्ट सीरीज के जीतने को लेकर भविष्यवाणी की है। अख्तर ने कहा कि भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को 3-1 से जीतेगी।
IPL 2021 Auction: 292 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, जगह सिर्फ 61 की
टीम इंडिया के सीरीज जीतने की यह बताई वजह
India vs England: की टेस्ट सीरीज को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए कहा कि,टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के दम पर ही इंग्लैंड की टीम को 317 रनों से करारी शिकस्त दी। उससे लगता है कि टीम इंडिया 3-1 से सीरीज जीतने में कामयाब होंगी।
13 मार्च को मडगांव में होगा ISL 2021 का खिताबी मुकाबला
भारतीय टीम ने की शानदार वापसी
Shoaib Akhtar ने कहा कि भारतीय टीम के पहले टेस्ट में 227 रनों से हार जाने पर उसकी आलोचना की गई थी। लेकिन मैंने कहा था कि भारतीय टीम भले ही पहला मुकाबला हार गई है, लेकिन वह शानदार वापसी करेगी। इसके बाद भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए इंग्लैंड को 317 रनों से मात दी।
IPL 2021 की नीलामी में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
इंग्लैंड की बढ़ेगी परेशानी
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने कहा कि भारतीय टीम में अभी रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में है। दोनों खिलाड़ियों ने India vs England सीरीज के दूसरे टेस्ट में शतक जड़े हैं। ऐसी स्थिति में इंग्लैंड टीम की मुश्किलें बढ़ी हैं। साथ ही भारतीय टीम को पता है कि आइसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेलने के लिए उसे मैच में जीत हासिल करनी होगी।
तीसरा टेस्ट मैच मोटेरा में 23 फरवरी से शुरू होगा। लेकिन भारत ने शेष दोनों मैचों के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी। जिसमें एक बदलाव किया गया है। शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया। लेकिन उमेश फिटनेस टेस्ट के बाद ही टीम में शामिल हो सकेंगे।