India vs England: Ashwin ने हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा

0
742
India vs England Ravichandran Ashwin left behind Harbhajan Singh Latest Sports News in Hindi

India vs England: Ashwin ने 45 टेस्ट में चटकाए 268 विकेट

नई दिल्ली। India vs England की बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज Ravichandran Ashwin ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। अश्विन अब भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया। हरभजन ने भारत में 55 टेस्ट में 265 विकेट चटकाए थे, जबकि अश्विन भारत में 45 टेस्ट में अब तक 268 विकेट ले चुके हैं।

India vs England: GCA ने शुरू की तीसरे टेस्ट के टिकटों की बिक्री

हेडली के रिकॉर्ड की बराबरी

इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज Ravichandran Ashwin ने टेस्ट करियर की 12वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 6 बार एक ही टेस्ट में 5 विकेट और फिफ्टी लगाने के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर सर रिचर्ड हेडली के रिकॉर्ड की बराबरी भी की।

India vs England: इंग्लैंड को 482 रन का टारगेट

Ravichandran Ashwin की टेस्ट में 5वीं सेंचुरी

India vs England के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में Ravichandran Ashwin ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ा। अश्विन ने 40 टेस्ट और 54 महीने बाद टेस्ट में शतक लगाया। इससे पहले अगस्त 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। तब टेस्ट में उन्होंने 118 रन की पारी खेली थी।

India vs England: GCA ने शुरू की तीसरे टेस्ट के टिकटों की बिक्री

सूची में सबसे ऊपर इयान बॉथम 

एक ही टेस्ट में 5 विकेट और फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम सबसे ऊपर हैं। उन्होंने यह कारनामा 11 बार कर दिखाया था। उनके बाद शाकिब का नंबर आता है। Ravichandran Ashwin के अलावा भारत के 2 और क्रिकेटर्स ने एक ही टेस्ट में 5 विकेट और फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। इसमें कपिल देव और रविंद्र जडेजा शामिल हैं। दोनों ने 4-4 बार यह रिकॉर्ड बनाया था।

La Liga: Barcelona ने अलावेस को 5-1 से धोया

शानदार फॉर्म में हैं Ravichandran Ashwin

भारतीय गेंदबाज Ravichandran Ashwin अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अश्विन ने India vs England की इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाए थे। और अभी तक दूसरे टेस्ट में 6 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने अब तक 76 टेस्ट में 25.26 की औसत से 392 विकेट लिए हैं। भारत की ओर से कुंबले ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 619 विकेट लिए हैं। उनके बाद कपिल देव ने 434 विकेट और हरभजन सिंह ने 417 विकेट लिए। साथ ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक भी लगाया है।

फिलिप आईलैंड ट्रॉफी के पहले दौर में जीतीं Ankita Raina

इनको भी पीछे छोड़ा

किसी एक टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने के साथ शतक बनाने का कमाल कम ही खिलाड़ी कर पाए हैं। इस सूची में अब Ravichandran Ashwin का भी नाम जुड़ गया है। अश्विन ने गैरी सोबर्स, मुश्ताक अहमद, जैक कालिस और शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया है। इन सभी के एक पारी में 5 विकेट लेने के साथ दो बार शतक बनाया था। अश्विन ने तीसरी बार यह कारनामा किया है। इयान बॉथम ने सबसे ज्यादा 5 बार यह कमाल किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here