India vs England: दूसरे टेस्ट में भारत की 317 रनों से शानदार जीत
नई दिल्ली। India vs England के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 227 रनों से करारी हार के बाद भारतीय टीम ने अपनी फॉर्म में जबरदस्त सुधार किया। उसी का रिजल्ट रहा कि भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रनों से शिकस्त देकर अपनी हार का हिसाब बराबर कर लिया। साथ ही सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
India vs England: भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराया
ये रहे भारत की जीत के प्रमुख कारण
दूसरे टेस्ट में पिच पहले दिन ही स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो रही थी। ऐसे में भारत का टॉस जीतना फायदेमंद रहा। अक्षर पटेल ने अपने पहले डेब्यू मैच में 90 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से गेंदे फेंकी। जिन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाज आसानी से नहीं खेल सके। पटले ने अपने डेब्यू टेस्ट में पारी में 5 विकेट चटकाए। वहीं स्पिनर कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंजबाजी की।
Australian Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुंची नाओमी ओसाका
बल्लेबाजों ने दिया साथ
India vs England के इस दूसरे टेस्ट में स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर बल्लेबाजों का ठहरना मुश्किल था लेकिन सधी हुई बल्लेबाजी के चलते भारत ने जीत के टारगेट को अचीव किया। इसमें रोहित शर्मा ने 161 रनों की पारी खेलकर मैच को भारत के पक्ष में कर दिया। वहीं गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड की पहली पारी में 43 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। इसके बाद 106 रनों की पारी खेली। साथ ही इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी तीन विकेट लेकर भारत की जीत सुनिश्चित की।
IPL 2021 से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने बदला अपना नाम
शानदार विकेटकीपिंग की
India vs England के दूसरे टेस्ट मैच में जीत का श्रेय कप्तान विराट कोहली ने पूरी टीम को दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत के सुधार की भी सराहना की। कोहली ने कहा कि रिषभ ने अपना वजन काफी कम किया है और खुद पर काफी ज्यादा मेहनत भी की है। इसी कारण उनकी विकेटकीपिंग में काफी बदलाव आया है। रिषभ पंत ने दूसरे टेस्ट मैच में दो बहुत ही स्टनिंग कैच पकड़े थे साथ ही साथ कुछ शानदार स्टंपिंग भी की थी।