India vs England : तीसरा टेस्ट मुकाबला आज से, Ishant Sharma लगाएंगे शतक

0
748
India vs England Ishant Sharma 2nd Indian pacer to play 100 test Latest Sports News in Hindi

नई दिल्ली। India vs England : चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला डे-नाइट होगा। यह टेस्ट मैच पिंक बॉल से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आज से खेला जाएगा। यह मुकाबला न सिर्फ सीरीज के लिहाज से अहम होगा बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज Ishant Sharma के लिए भी बेहद खास होगा, क्योंकि वह अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका टीम का ऐलान

100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन जाएंगे Ishant Sharma

मोटेरा स्टेडियम में खेेले जाने वाले इस तीसरे मुकाबले में उतरते ही Ishant Sharma कपिल देव के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे। Ishant Sharma ने कहा कि कपिल देव का 131 टेस्ट का रिकॉर्ड मेरे जेहन में है, लेकिन 131 टेस्ट में समय लगेगा। मैं फिलहाल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बारे में ही सोच रहा हूं। यह मेरा विश्व कप है और इसे जीतकर वनडे विश्व कप जीतने वाला ही अनुभव होगा।’

Tennis Ranking में टॉप पर नोवाक जोकोविच

इशांत ने 2007 में किया था डेब्यू
18 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले Ishant Sharma करियर में राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली समेत 4 कप्तानों के साथ खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि कप्तान की उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी करने की वजह से ही वे इतने दिनों तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टिक सके। इशांत ने अपना टेस्ट डेब्यू द्रविड़ की कप्तानी में 25 मई, 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ किया था।

National Table Tennis Championships के सेमीफाइनल में रफीक स्नेहित

विराट तोड़ सकते हैं पोंटिंग का रिकॉर्ड

अगर विराट पिंक बॉल टेस्ट में शतक जड़ देते हैं तो वे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वह विराट का बतौर कप्तान 42वां अंतरराष्ट्रीय शतक होगा। फिलहाल पोंटिंग और विराट के बतौर कप्तान 41 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं और दोनों ही संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हैं।

धोनी को पीछे छोड़ने का मौका 

इसके अलावा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड भी विराट के निशाने पर होगा। भारतीय टीम अगर तीसरा टेस्ट में जीत लेती है तो विराट भारत में सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे और इस मामले में धोनी को पछाड़ देंगे। दोनों के नाम फिलहाल 21 टेस्ट जीत है।

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है मोटेरा

24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। 1 लाख 10 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता वाला दुनिया का पहला स्टेडियम है। मैच में दोनों टीम के बल्लेबाज और तेज गेंदबाजों के बीच रोमांच देखने को मिलेगा। इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि अब तक हुए 15 पिंक बॉल टेस्ट में स्पिनर्स के मुकाबले तेज गेंदबाजों ने 239 ज्यादा विकेट लिए हैं।

2015 में खेला गया था पहला डे-नाइट टेस्ट 

पहला डे-नाइट टेस्ट नवंबर 2015 को खेला गया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से शिकस्त दी थी। तब से अब तक 15 टेस्ट में 71 तेज गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा 354 विकेट लिए हैं। 74 स्पिनर्स ने मिलकर कुल 115 विकेट लिए हैं। स्पिनर्स के मुकाबले पेसर्स ने 207% ज्यादा विकेट लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here