India vs England: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज

0
1320
India vs England Indian team to be announced today for ODI series latest sports

India vs England: पृथ्वी और देवदत्त को करना होगा इंतजार  

नई दिल्लीIndia vs England के बीच अभी 5 मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसी वनडे सीरीज के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा होनी है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने कहा कि किसी भी सीनियर खिलाड़ी को विश्राम नहीं दिया जाएगा, जबकि पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को भी वनडे टीम में नहीं चुना जाएगा, जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 700-700 से ज्यादा रन ठोके हैं।

India vs England 2nd T20: सीरीज बराबर करने के लिए ये है इंडिया का प्लान

आराम का विकल्प न कोहली ने चुना न रोहित ने 

BCCI के अधिकारी कहा कि भारतीय एकदिवसीय टीम की घोषणा आज हो जाएगी, लेकिन किसी भी सीनियर खिलाड़ी ने फिलहाल आराम करने का विकल्प नहीं चुना है। BCCI अधिकारी ने कहा, ” अभी तक न तो कप्तान विराट कोहली और न ही उपकप्तान रोहित शर्मा ने आराम का विकल्प चुना है। वर्ल्ड टी20 की तैयारी करते समय इसमें कोई आश्चर्य नहीं हैं।” भारत में अक्टूबर-नवंबर में ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है।

ओलंपिक क्वालीफाइंग Swimming स्पर्धा की मेजबानी करेगा भारत !!!

पृथ्वी और देवदत्त को करना होगा इंतजार  

BCCI के अधिकारी ने ये भी कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को वनडे टीम में नहीं चुना जाएगा। उनको अपनी बारी के लिए अभी इंतजार करना होगा। अधिकारी ने कहा है, “उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उनको अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा।”

ISL 2021: मुंबई सिटी FC ने पहली बार जीता खिताब

अभी टीम इंडिया में रोहित, धवन और राहुल जैसे ओपनर 

अभी भारतीय क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल के रूप में तीन ओपनर हैं, जो फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा को पहले विश्राम दिए जाने की बात सामने आ रही थी।, लेकिन टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में उनको आराम दिया जाएगा। ऐसे में उनको वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहना होगा। इसिलए अभी किसी और अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किए जाने की गुंजाइश नहीं दिख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here