India vs England : भारत और इंग्लैंड पर ठोका जुर्माना, WTC प्वॉइंट्स भी काटे, जानिए वजह 

0
732

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England)के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 अगस्त से लॉर्ड्स मैदान पर शुरू होगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों को एक बड़ा झटका लगा है, स्लो ओवर रेट के चलते दोनों टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) 2021-23 के प्वॉइंट टेबल में दो-दो प्वॉइंट्स का नुकसान उठाना पड़ा और इसके साथ ही दोनों टीमों पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना ठोका गया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला गया था, जहां आखिरी दिन का खेल बारिश भेंट चढ़ गया था। बारिश के चलते मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया था।

गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra का अगला टारगेट विश्व चैंपियनशिप में पदक हासिल करना

पेनल्टी ओवर के दो-दो प्वॉइंट्स काटे

India vs England के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के लिए चार-चार प्वॉइंट्स दे दिए गए थे। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने दोनों टीमों को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया, जिसके बाद दोनों टीमों के खाते से पेनल्टी ओवर के दो-दो प्वॉइंट्स काटे गए हैं और अब दोनों के खाते में चार-चार की जगह दो-दो प्वॉइंट्स ही रह गए हैं। इसके अलावा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना भी भरना पड़ेगा।

IPL की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंचे धोनी और रैना

बारिश ने बिगाड़ा मामला 

India vs England के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया था। इंग्लैंड की पहली पारी महज 183 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद भारत ने पहली पारी में 278 रन बनाए। इंग्लैंड ने जो रूट के शतक की बदौलत दूसरी पारी में 303 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 209 रनों का टारगेट रखा। भारत ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 52 रन बना लिए थे और मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था। भारत को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 157 रन की जरूरत थी, जबकि इंग्लैंड को नौ विकेट की, लेकिन बारिश ने सारा मामला बिगाड़ दिया और बाद में मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here