India vs England : 12 मार्च से शुरू होगी T-20 सीरीज
नई दिल्ली। अभी India vs England के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों को 12 मार्च से 5 मैचों की T-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। फिर इसके बाद 3 मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज भी होनी है। इससे पहले बड़ी खबर यह आई है कि भारतीय टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक T-20 और वनडे इंटरनेशनल सीरीज में बतौर कमेंट्रेटर नई भूमिका में होंगे। इसके लिए आधिकारिक घोषणा हो चुकी हैं।
श्रीलंका का ये तेज गेंदबाज Corona संक्रमित
विदेशी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कमेंट्री करेंगे कार्तिक
इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कमेंट्री करते नजर आएंगे। कार्तिक अंग्रेजी में विदेशी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कमेंट्री करेंगे। दिनेश कार्तिक इंग्लैंड और कई अन्य देशों में स्काइ स्पोर्ट्स पर प्रसारित होने वाले India vs England टी-20 और वनडे सीरीज के मैचों के लिए कमेंट्री करेंगे। उनकी टीम में कई और दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो पैनल में उनके सहयोगी होंगे।
श्रीलंका का ये तेज गेंदबाज Corona संक्रमित
भारत नहीं सुनी जा सकेंगी कमेंट्री
इन मैचों में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड, डेविड लॉयड, नासिर हुसैन, माइकल आर्थटन, इयान वार्ड, रोब की और एनॉय रेनफोर्ड-ब्रेंट जैसे इंग्लिश दिग्गज भी नजर आएंगे। हालांकि, भारत में उनकी कमेंट्री नहीं सुनी जा सकेगी। क्योंकि टी-20 और वनडे सीरीज के मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित होंगे। ऐसे में दिनेश कार्तिक सिर्फ स्काइ स्पोर्ट्स पर ही सुनाई देंगे। यह पहला अवसर है जब दिनेश कार्तिक कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे।
Wrestling Championship: नीरज, गुरप्रीत और कुलदीप ने जीता स्वर्ण
T-20 series के लिए 1 मार्च तक अहमदाबाद पहुंचेंगे खिलाड़ी
नई दिल्ली। India vs England T-20 series का आगाज 12 मार्च से होगा। यह सीरीज 12 से 20 मार्च तक चलेगी। जिसमें भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच खेले जाएंगे। ये सभी मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं पुणे में तीन वनडे मैचों की सीरीज में दोनों टीमें खेलेंगी। लिमिटेड ओवर सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों के अहमदाबाद पहुंचने को कहा गया है।