नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अभ्यास के दौरान मोहम्मद शमी की बॉल पर चोटिल हो गए हैं। इस वजह से वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। अब उनकी जगह टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत कौन करेगा, इस पर चर्चा की जा रही है।
India vs England: टेस्ट सीरीज खेलने रवाना हुए भारत के ये दो खिलाड़ी
BCCI ने की पुष्टि
India vs England के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने के दो दिन पहले यानी सोमवार को टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल को प्रैक्टिस के दौरान मोहम्मद शमी की गेंट हेलमेट पर लगी थी। जिससे वे चोटग्रस्त हो गए थे। ऐसी स्थिति मयंक को जांच के लिए ले जाया गया। जांच में स्पष्ट हुआ कि उनकी चोट गंभीर है। ऐसी स्थिति में वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। इस बात की पुष्टि BCCI ने की है।
Tokyo Olympics: #Wrestling.. आखिरी 30 सेकंड में सोनम मलिक ने गंवाया मैच
चेतेश्वर पुजारा करेंगे ओपनिंग
India vs England के बीच पहला टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे मीडिया से कहा कि मयंक के चोटिल होने के कारण अब रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग चेतेश्वर पुजारा से करवाई जा सकती हैं।
Tokyo Olympics: Hockey.. बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हराया, फाइनल खेलने का सपना टूटा
ये रहेगा टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
India vs England के बीच पहला टेस्ट मैच 4 से 8 अगस्त के बीच नॉटिंघम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच लॉड्स में 12 से 16 अगस्त से बीच खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा मुकाबला लीड्स में 25 से 29 अगस्त के बीच कराया जाना है। चौथा मैच 2 से 6 सितंबर के बीच ओवर में होगा। टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच मैनचेस्टर में 10 से 14 सितंबर के बीच खेला जाएगा।