India vs England: Ben Stokes ने तोड़ा corona नियम
नई दिल्ली। India vs England: चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा है। इस टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने कोरोना नियम तोड़ा है। भारत की पारी के 12वें ओवर में इंग्लैंड के ऑलराउंडर Ben Stokes गेंद को चमकाने के लिए लार लगाते हुए नजर आए। इसके बाद गेंद को सैनिटाइज किया गया। साथ ही ऑन-फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने उनसे बात की और ऐसा नहीं करने की चेतावनी भी दी है।
Tiger Woods की हालत में सुधार, पैर की सर्जरी के बाद आया होश
ICC ने यह बनाया नियम
ICC ने फिलहाल corona के कारण गेंद पर लार लगाने पर रोक लगा रखी है। ICC के नियम के मुताबिक, गेंद पर लार लगाने वाली टीम को 2 बार चेतावनी दी जाएगी। अगर तीसरी बार भी ऐसा किया गया तो बैटिंग टीम को 5 पेनल्टी रन मिलेंगे।
ज्योति गूलिया ने पूर्व विश्व चैंपियन नाजिम काइजेबी को दी पटखनी
मैच में खिलाड़ियों के बीच हुई बहस
इससे पहले शुभमन गिल की बल्लेबाजी के दौरान Ben Stokes ने एक जमीन से टच हुई गेंद को कैच बताकर खुशी मनाई। इसके बाद अंपायर ने जब टीवी अंपायर को रेफर किया, तो उसमें सच्चाई सामने आ गई। रिप्ले में दिखा कि गेंद Ben Stokes के हाथ से छूट गई थी। इंग्लैंड की पारी के दौरान बल्लेबाजी करते समय उन्होंने कुछ समय के लिए खेल रोक दिया था। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली भी उनसे बात करने पहुंचे थे। दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
All England Badminton: साइना की राह कठिन, सिंधू को आसान ड्रा
तीसरे टेस्ट में अभी तक भारत की स्थिति मजबूत
India vs England के बीच तीसरा मुकाबला चल रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन इंग्लैंड की टीम महज 112 रन पर ही सिमट गई। इसमें अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों गेंदबाजों की जोड़ी ने इंग्लैंड के 9 विकेट चटकाए। जिसमें अक्षर को 6 और अश्विन को 3 विकेट मिले। वहीं, टीम इंडिया ने दिन खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट गंवाकर 99 रन बना लिए हैं। इसमें भी रोहित शर्मा 82 बॉल पर 57 रन बनाकर नाबाद हैं।