Ind vs Eng: पांचवा टी20 आज, ये है सीरीज जीतने का Team India का प्लान

0
1165
Advertisement

अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मैच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर चल रही हैं। लिहाजा आज का मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी फतेह करेगी। अगर Team India यह सीरीज जीतती है तो यह उसकी लगातार छठी सीरीज जीत होगी। जबकि इंग्लैंड के पास लागतार तीसरी टी20 सीरीज जीतने का मौका होगा।

72वीं Rajasthan राज्य स्तरीय Cycling Championship शुरू

Team India आज के मैच में अपनी बल्लेबाजी को और मजबूत करना चाहेगी। ऐसे में खराब फाॅर्म में चल रहे केएल राहुल की जगह ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आ सकते हैं। ईशान चोट के कारण पहला मैच नहीं खेले थे। टीम इंडिया के कैंप का मानना है कि सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, श्रेयस अययर अच्छी फार्म में हैं। ईशान किशन ने भी अपने शानदार तेवर दिखाए हैं। ऐसे में अगर रोहित शर्मा भी बड़ी पारी खेल लेते हैं तो भारत इंग्लिश गेंदबाजों से पार पा सकता है।

प्रो-बाॅक्सिंग: Vijender Singh की प्रोफेशनल करियर में पहली हार

गेंदबाजी में बदलाव के आसार कम

Team India कैंप के अनुसार गेंदबाजी में बदलाव के आसार कम हैं। भुवनेश्वर कुमार अच्छी लय में हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी शानदार गेंदबाजी की थी। शार्दुल ठाकुर ने अहम मौके पर विकेट निकालकर जीत को भारत की झोली में डाला। स्पिनर्स महंगे साबित जरूर हुए। लेकिन वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के साथ-साथ अत्यंत उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में उन्हें रिप्लेस करना संभव नहीं है। यही कारण है कि भारत गेंदबाजी में उसी कम्बीनेशन से उतर सकता है, जो चैथे मैच में थी।

All England Open 2021: कड़े संघर्ष के बाद सिंधू सेमीफाइनल में

पहले बल्लेबाजी तो स्कोर 180 पार

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच का मिजाज देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कम से कम 180 रनों का स्कोर खड़ा करना चाहेगी। पिच बल्लेबाजी के लिए काफी आसान है और ओस भी अहम फैक्टर रहने वाली है। लिहाजा दूसरी पारी में गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़े स्कोर तक पहुंचना चाहेगी। यही कारण है कि Team India प्लेइंग इलेवन में एक अतिरिक्त बल्लेबाज लेकर मैदान पर उतरना पसंद करेगी। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए डेविड मलान का फाॅर्म में नहीं होना खासी चिंता का विषय है। ऐसे में उनकी जगह सैम बिलिंग्स को मौका मिल सकता है। जबकि मोइन अली भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here