अहमदाबाद। दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। महज 2 दो दिन में ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर धमाका कर दिया। यह क्रिकेट के 144 साल के इतिहास में 22वां मौका है। जब कोई टेस्ट सिर्फ 2 दिन में ही समाप्त हो गया हो। दूसरी पारी में टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 49 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बिना कोई विकेट खोए हांसिल कर लिया।
6⃣ wickets in the first innings
5⃣ wickets in the second inningsSit back & enjoy Man of the Match award winner @akshar2026‘s 5⃣-wicket haul on Day 2 of the third @Paytm #INDvENG #PinkBallTest. 👌👌 #TeamIndia
Watch that sensational bowling display 🎥👇
— BCCI (@BCCI) February 25, 2021
इंग्लैंड की पहली पारी 112 रनों पर समाप्त हुई थी। जबकि भारत ने पहली पारी में 145 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 81 रनों पर ही समाप्त हो गई थी।
Local boy gets top honours 🔝
A total of 1️⃣1️⃣ wickets in the match 👌🏻
Congratulations to @akshar2026 👏👏#TeamIndia #INDvENG #PinkBallTest @Paytm pic.twitter.com/3GGhNC563I
— BCCI (@BCCI) February 25, 2021
अक्षर पटेल एक डे-नाइट टेस्ट (दोनों पारी) में सबसे ज्यादा 11 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और वेस्टइंडीज के देवेंद्र बीशू 10-10 विकेट ले चुके हैं। अक्षर लगातार 3 पारियों में 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। अक्षर ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 5 खिलाड़ियों को शिकार बनाया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए अक्षर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
3rd Test. 30.4: WICKET! J Anderson (0) is out, c Rishabh Pant b Washington Sundar, 81 all out https://t.co/9HjQB6CoHp #INDvENG @Paytm
— BCCI (@BCCI) February 25, 2021
दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 25 और कप्तान जो रूट ने 19 रन बनाए। टीम इंडिया के स्पिनर अक्षर पटेल ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट झटके। एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर को मिला।
इंग्लैंड ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवाए
दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में बिना खाता खोले 2 विकेट गंवा दिए। स्पिनर अक्षर पटेल ने जैक क्राउली और जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद अक्षर ने टीम को 19 रन पर तीसरा झटका दिया। डॉम सिबनी 7 रन बनाकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए।
Vijay Hazare Trophy 2021: Prithvi Shaw का दोहरा शतक, मुंबई ने पांडिचेरी को दी मात
50 रन पर इंग्लैंड को चौथा झटका लगा। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेन स्टोक्स को 25 रन पर LBW किया। अश्विन ने करियर में 11वीं बार स्टोक्स को शिकार बनाया। इसके बाद अक्षर ने कप्तान जो रूट को 19 रन पर LBW किया। यह इंग्लैंड टीम को 56 रन पर 5वां झटका रहा।
1⃣0⃣th wicket of the match for @akshar2026! 👏👏
The local boy is on a roll as he scalps his 4⃣th wicket of the innings, dismissing Joe Root. 👍👍
England 5 down. @Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/rBdtMUeKtj
— BCCI (@BCCI) February 25, 2021
दूसरे दिन भारत की पहली पारी भी 145 रनों पर ही सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को सिर्फ 33 रनों की लीड मिली है। ऐसे में टेस्ट अब खासे रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। हालांकि जिस लिहाज से दो दिनों में पिच से स्पिनर्स को मदद मिली है, उससे तीसरी और चौथी पारी में बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल होने वाला है।
इंग्लैंड के 112 रनों का पीछा करते हुए भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए थे। ऐसे में लग रहा था कि भारत पहली पारी में बड़ी लीड लेगा। लेकिन दूसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही टीम इंडिया भी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। दूसरे दिन के पहले सत्र का खेल भी टीम इंडिया पूरा नहीं खेल पाई और बाकी बचे 7 विकेट कल के स्कोर में महज रन जोड़कर पवेलियन लौट गए।
दूसरे दिन भारत की पहली पारी भी ढह गई है। टीम इंडिया के 8 विकेट गिर चुके हैं और खाते में सिर्फ 134 रन ही जुड़े हैं। दूसरे दिन मैच के पहले सत्र में टीम इंडिया ने दूसरे दिन सिर्फ 35 रन बनाए हैं और उसके 5 विकेट आउट हो चुके हैं। इंग्लैंड पर भारत को सिर्फ 22 रनों की लीड ही मिली है। फिलहाल, रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा क्रीज पर हैं।
India are crumbling!
They have lost their seventh wicket, with England captain Joe Root picking up the last two.#INDvENG ➡️ https://t.co/0unCGUOHmI pic.twitter.com/yihAhKstpu
— ICC (@ICC) February 25, 2021
टीम इंडिया ने दूसरे दिन 3 विकेट पर 99 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 26 रन ही खाते में जोड़े थे कि अजिंक्य रहाणे (7 रन), रोहित शर्मा (66 रन), ऋषभ पंत (1) और वाशिंगटन सुन्दर पवेलियन लौट गए। जैक लीच ने रहाणे और रोहित को LBW किया। इसके बाद कप्तान जो रूट ने ऋषभ पंत को कैच आउट कराया।
मैच के पहले दिन इंग्लैंड टीम पहली पारी में 48.4 ओवर में 112 रन पर सिमट गई। जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 3विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए थे। क्रीज पर रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे टीके हुए थे।
राजस्थान में शुरू होगी मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना, बनेंगे खेल स्टेडियम
सधी शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने लगातार 2 ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। ओपनर शुभमन गिल 11 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर की बॉल पर जैक क्राउली ने उनका विकेट लिया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा खाता भी नहीं खोल सके और स्पिनर जैक लीच ने उन्हें LBW किया।
Jofra Archer breaks through ☝️
India lose their first wicket as Shubman Gill falls for 11.#INDvENG | https://t.co/0unCGUOHmI pic.twitter.com/ONx9jQfvz9
— ICC (@ICC) February 24, 2021
इससे पहले, पहली पारी में इंग्लैंड के लिए 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इनमें जॉनी बेयरस्टो और ओपनर डॉम सिबली शून्य पर आउट हुए। भारत में पहली बार टेस्ट खेल रहे जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे स्पिनर अक्षर पटेल ने 6 विकेट चटकाए, वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए।
Axar Patel picks up six wickets as England are all out for 112.#INDvENG | https://t.co/0unCGUOHmI pic.twitter.com/7JhRUMCDsJ
— ICC (@ICC) February 24, 2021
अक्षर ने ढहाया मिडिल ऑर्डर
स्पिनर अक्षर पटेल ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को ढहाया। उन्होंने मैच के 7वें ओवर में इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को LBW किया। अक्षर ने जैक क्राउली को 53 रन पर LBW किया। क्राउली के करियर की यह चौथी टेस्ट फिफ्टी रही। भारतीय स्पिनर ने बेन स्टोक्स (6) को भी LBW किया। उन्होंने जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट किया। आखिर में बेन फोक्स को क्लीन बोल्ड किया।
3rd Test. 28.5: WICKET! B Stokes (6) is out, lbw Axar Patel, 81/6 https://t.co/9HjQB6CoHp #INDvENG @Paytm
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
इससे पहले डाॅम सिबली को इशांत शर्मा ने खाता खोलने से पहले ही पवेलियन लौटा दिया। जाॅनी बेयरस्टो भी बिना खाता खोले ही अक्षर पटेल का शिकार बने। हालांकि दूसरे छोर पर जैक क्राउली ने मोर्चा संभाले रखा और अपना अर्द्धशतक पूरा किया। लेकिन 53 रनों के स्कोर पर क्राउली भी अक्षर पटेल का शिकार बन गए। कप्तान जो रूट सिर्फ 17 रन ही बना सके और अश्विन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।
अहमदाबाद के मोटेरा में बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
Toss Update!
England have won the toss & elected to bat against #TeamIndia in the third @Paytm #INDvENG Test.
Follow the match 👉 https://t.co/mdTZmt9WOu pic.twitter.com/dfXBK8XPCn
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
इंग्लैंड टीम में 4 बदलाव किए गए। रोरी बर्न्स, डेन लॉरेंस, ओली स्टोन और मोइन अली को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया। उनकी जगह जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो और जैक क्राउली की वापसी हुई। जबकि भारतीय टीम भी दो बदलावों के साथ मैदान पर होगी। भारत ने कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। कुलदीप के स्थान पर वॉशिंग्टन सुंदर और मोहम्मद सिराज के स्थान पर जसप्रीत बुमराह की टीम में शामिल किया गया है।
Team News:
2⃣ changes for #TeamIndia as @Jaspritbumrah93 & @Sundarwashi5 named in the playing XI.
4⃣ changes for England as James Anderson, Jofra Archer, Zak Crawley & Jonny Bairstow picked in the team.@Paytm #INDvENG
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/Z2KEKP6Oux
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
अगर भारतीय टीम यह टेस्ट मैच भी जीत लेती है तो विराट का घरेलू मैदानों पर रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव वॉ की बराबरी पर आ जाएगा। तब भारतीय मैदानों पर विराट के नाम 29 टेस्ट में 22 जीत हो जाएगी। दूसरी ओर स्टीव वॉ ने भी अपने घरेलू मैदानों (ऑस्ट्रेलिया में) में 29 में से 22 मैचों में जीत हासिल की थी।
Good afternoon from Motera 🏟️🏆#PinkBallTest #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/JiTvP9pY6Q
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्राउले, डॉम सिब्ले, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड ।