India vs England : दूसरा टेस्ट कल से, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

0
758
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 अगस्त यानी गुरुवार से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड और भारत दोनों ही टीमें बदलाव के साथ उतरने वाली है। सूत्रों के अनुसार टीम इंडिया के फास्ट बॉलर शार्दुल ठाकुर चोटिल हैं जबकि इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड भी दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। भारत के प्लेइंग इलेवन में स्पिनर आर अश्विन की वापसी हो सकती है। ऐसे में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।

गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra का अगला टारगेट विश्व चैंपियनशिप में पदक हासिल करना

रोहित और राहुल करेंगे पारी की शुरुआत 

India vs England के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और केएल राहुल कर सकते हैं, क्योंकि पिछले मैच में इनकी जोड़ी ने भारत को सधी शुरुआत दिलाई थी। मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के बाद राहुल को जो अवसर दिया था उसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। अब मयंक के फिट होने के बाद भी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की उम्मीद कम है। नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में भारत की मध्यक्रम की बल्लेबाजी  पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी। चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे तीनों ही सस्ते में आउट हुए थे। लाड्स टेस्ट में ये सभी सीरीज की नई शुरुआत करना चाहेंगे।

IPL की तैयारी के लिए चेन्नई पहुंचे धोनी और रैना

विकेटकीपर ऋषभ पंत से बड़ी पारी की भी उम्मीद 

India vs England: पिछले कुछ महीनों में शानदार फॉर्म दिखाने वाले विकेटकीपर रिषभ पंत ने नॉटिंघम टेस्ट में भी तेज शुरुआत की थी लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इस मैच में वह विकेट के पीछे काफी शानदार रहे थे। इरादा बल्ले से भी टीम को योगदान करने का होगा।

Ind vs Eng: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड और भारत के ये गेंदबाज चोटिल

ये हो सकती है गेंदबाजी की रणनीति

India vs England: शार्दुल ठाकुर को चोटिल होने और लॉर्ड्स की पिच के स्पिनर की मददगार होने के बाद संकेत यही हैं कि आर अश्विन की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी। रविंद्र जडेजा और अश्विन की जोड़ी दूसरे मैच में असरदार साबित हो सकती है। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच के लिए स्पिनर मोईन अली को वापस बुलाया है जिससे साफ इशारे मिल रहे हैं कि पिच कैसे हो सकती है। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ जोशीले मोहम्मद सिराज इंग्लैंड में काफी असरदार साबित हो रहे हैं।

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बु्मराह और मोहम्मद सिराज ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here