चेन्नई। India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और भारत को पहली पारी के आधार पर 249 रनों की लीड हांसिल है। क्रीज पर रोहित शर्मा 25 रन बनाकर और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर टिके हुए हैं। खेल समाप्त होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे।
टीम इंडिया की पहली पारी 329 रनों पर सिमट गई है। रिषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 134 रनों पर आल आउट हो गई है। अश्विन ने 5 विकेट झटके। भारत को 195 की लीड मिली।
A strike on the final ball before Lunch! 👍👍@ashwinravi99 scalps his second wicket as England lose their fourth in the first innings of the 2nd @Paytm #INDvENG Test! 👌👌 #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/yb16UcWKyZ
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पारी के अपने पहले ओवर की पहली बॉल पर विकेट लिया। कप्तान कोहली ने उनसे पारी का 39वां ओवर कराया। सिराज ने ओली पोप (22) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।
डेब्यू टेस्ट में अक्षर ने रूट का विकेट लिया
इंग्लैंड टीम की पहली पारी में शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने ओपनर रोरी बर्न्स को LBW किया। इंग्लिश बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। डेब्यू टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने जो रूट को पवेलियन भेजा। रूट 6 रन ही बना सके।
अश्विन ने 4 विकेट लिए
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने डॉम सिबली (16) और डैन लॉरेंस (9) को आउट किया। सिबली का कैच विराट कोहली और लॉरेंस का कैच शुभमन गिल ने लिया। उन्होंने इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। अश्विन ने बेन स्टोक्स (18) को क्लीन बोल्ड किया। चौथा शिकार उन्होंने ओली स्टोन (1) को बनाया।
Australian Open 2021: सेरेना विलियम्स और नाओमी ओसाका क्वार्टरफ़ाइनल में
टीम इंडिया ने कल के 6 विकेट के नुकसान पर 330 रनों से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन शुरूआत में ही मोईन अली ने टीम इंडिया को दो झटके दिए। उन्होंने एक ही ओवर में पहले अक्षर पटेल और फिर इशांत शर्मा को आउट किया। इसके बाद टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन हो गया। इसके बाद दूसरे छोर पर जमे रिषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया। लेकिन फिर एक ही ओवर में दो विकेट और गिरे तथा टीम इंडिया की पूरी पारी 329 रनों पर समाप्त हो गई।
5⃣0⃣ up and going strong! 💪💪
Second fifty of the @Paytm #INDvENG series for @RishabhPant17 & 6th in Test cricket! 👏👏 #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/Hr7Zk2kjNC pic.twitter.com/0XC6BOxDfE
— BCCI (@BCCI) February 14, 2021
रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भी अपनी शानदार बल्लेबाजी का उदाहरण पेश किया है। पंत ने मैच के दूसरे दिन दो विकेट जल्दी जल्दी गिरने के बाद भी अपने अंदाज में खेलना जारी रखा और अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
Tokyo Olympics के लिए 3 और भारतीय एथलीट्स ने किया क्वालीफाई
इससे पहले, टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 300 रन बना लिए थे। क्रीज पर रिषभ पंत नाबाद 33 रन और अक्षर पटेल नाबाद 5 रन बनाकर मौजूद थे। रोहित ने टेस्ट करियर की 7वीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने 130 बॉल पर शतक पूरा किया। रोहित का पिछले 9 मैच में यह चौथा शतक है। उन्होंने पिछली सेंचुरी अक्टूबर, 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में लगाई थी। रोहित ने सातों सेंचुरी भारत में ही लगाई है। चेन्नई में उनका यह पहला शतक है।
💯
Seventh Test hundred for Rohit Sharma – his first in Chennai 👏#INDvENG | https://t.co/DSmqrU68EB pic.twitter.com/uvktWDMWHC
— ICC (@ICC) February 13, 2021
रोहित के टेस्ट करियर की यह 7वीं सेंचुरी है। उन्होंने 130 गेंदों पर शतक पूरा किया। रोहित ने 15 महीने बाद टेस्ट में सेंचुरी लगाई है। उन्होंने पिछली सेंचुरी अक्टूबर, 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में लगाई थी। रोहित ने सातों सेंचुरी भारत में ही लगाई है। भारतीय टीम ने मैच के दूसरे ओवर में बिना खाता खोले पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन ने LBW किया।
FIFTY!@ImRo45 is at it from the word go. Brings up a fine half-century in the 2nd @Paytm #INDvENG Test.
Live – https://t.co/Hr7Zk2kjNC #INDvENG pic.twitter.com/Wn4al1vbS7
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
टीम में शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल को मौका मिला। अक्षर का यह डेब्यू टेस्ट है। उन्हें डेब्यू कैप नंबर-302 मिली। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किया गया है। शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह को बाहर किया गया। उनकी जगह अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को मौका मिला।
Team News:
3⃣ changes for #TeamIndia as @akshar2026, @imkuldeep18 & Mohammad Siraj named in the playing XI for the 2nd @Paytm #INDvENG Test!
England make 4⃣ changes to their XI from the first Test & bring in Stuart Broad, Ben Foakes, Moeen Ali & Olly Stone. pic.twitter.com/ZaiDKCjn4Y
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
India vs England के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर इंग्लैंड टीम में बल्लेबाजों और गेंदबाजों में परिवर्तन किया है। इनमें ऑलराउंडर डॉम बेस, तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, विकेटकीपर जोस बटलर और पेसर जोफ्रा आर्चर को इस बार टीम में नहीं लिया है। वहीं दूसरे टेस्ट के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज बेन फोक्स, ऑलराउंडर मोईन अली, ओली स्टोन, तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया गया है।
Toss Update: #TeamIndia have won the toss & elected to bat against England in the 2nd @Paytm #INDvENG Test at Chepauk! pic.twitter.com/9q28PbUxZ7
— BCCI (@BCCI) February 13, 2021
बायर्न म्यूनिख ने जीता FIFA Club World Cup
India vs England सीरीज का पहला टेस्ट भी चेन्नई के चेपक स्टेडियम में ही खेला गया था। और अब दूसरा भी यहीं खेला जा रहा है। पिछले 87 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम भारत में एक सीरीज के लगातार दो टेस्ट एक ही मैदान पर खेलेगी। जबकि विदेश में भारतीय टीम एक टेस्ट सीरीज के लगातार दो मुकाबले एक स्टेडियम में खेल चुकी है। ऐसा 1976 में वेस्टइंडीज दौरे पर हुआ था। तब भारत ने सीरीज में लगातार दो टेस्ट पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले थे।
IPL 2021: 292 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, श्रीसंथ का नाम नहीं
अगर आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि टीम इंडिया पिछले 8 साल में घरेलू मैदानों पर लगातार दो टेस्ट मैच में नहीं हारी है। ऐसे में सीरीज के दूसरे टेस्ट में रिकाॅर्ड भारत के पक्ष में है। हालांकि यह बात और है कि आखिरी बार भारतीय टीम को इंग्लैंड ने ही भारत में लगातार दो टेस्ट मैच में हराया था। 2012 में इंग्लैंड ने मुंबई और कोलकाता में खेले गए लगातार दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी। इंग्लैंड की टीम ने तब India vs England सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी।
Australian Open 2021: जोकोविच चोटिल, अगला मैच खेलने पर संदेह
दोनों टीम:
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड: डॉम सिबली, रोरी बर्न्स, डैन लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स, मोइन अली, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स।