चेन्नई। India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। तीसरे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए हैं। भारत ने इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 482 रन का टारगेट दिया है। इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 53 रन बनाए लिए थे। जो रूट 2 रन जबकि लॉरेंस 19 रन बनाकर खेल रहे थे।
Wickets are falling!
Jack Leach dismissed Rishabh Pant while Moeen Ali has removed Ajinkya Rahane ☝️
The hosts lead by 281.#INDvENG ➡️ https://t.co/DSmqrU68EB pic.twitter.com/WXLQGzrsky
— ICC (@ICC) February 15, 2021
टीम इंडिया ने तीसरे दिन दूसरी पारी में एक विकेट पर 54 रन से आगे खेलना शुरू किया था। इसके बाद टीम ने सिर्फ 11 रन बनाने में 3 और विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत जल्दी पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल (14) दूसरे दिन ही लीच का शिकार हो गए थे।
☝️ Cheteshwar Pujara
☝️ Rohit SharmaIndia have lost two quick wickets in the first 15 minutes 👀#INDvENG ➡️ https://t.co/DSmqrU68EB pic.twitter.com/QyWbKkGsUj
— ICC (@ICC) February 15, 2021
पुजारा (7) रनआउट हो गए। इसके बाद रोहित भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जैक लीच की बॉल पर विकेटकीपर बेन फोक्स ने उन्हें स्टंप किया। रहाणे से ऊपर खेलने उतरे ऋषभ पंत 8 रन बनाकर लीच की बॉल पर स्टंप आउट हुए। चौथे विकेट के तौर पर अजिंक्य रहाणे (10) आउट हुए। मोइन अली ने उन्हें ओली पोप के हाथों कैच आउट कराया।
India lead by 249 at the start of day three with Rohit Sharma and Cheteshwar Pujara at the crease 🏏
What target will they set for England?#INDvENG ➡️ https://t.co/DSmqrU68EB pic.twitter.com/0UHbrtUS6n
— ICC (@ICC) February 15, 2021
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में रोहित शर्मा के शतक और अजिंक्य रहाणे और रिषभ पंत के अर्धशतकों के दम पर 329 रन बनाए थे। इसके जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 134 रन बनाकर ढेर हो गई। मेहमान टीम के लिए बेन फोक्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। भारत की तरफ से आर अश्विन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से इंग्लैंड की कमर तोड़ी और पहली पारी में 5 विकेट लेकर मेहमानों को बैकफुट पर धकेल दिया। मैच का तीसरा दिन इस मुकाबले के नतीजे के लिए अहम है।
La Liga: Barcelona ने अलावेस को 5-1 से धोया
अपनी पहली बॉल पर विकेट लिया सिराज ने
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पारी के अपने पहले ओवर की पहली बॉल पर विकेट लिया। कप्तान कोहली ने उनसे पारी का 39वां ओवर कराया। सिराज ने ओली पोप (22) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान फील्डिंग करने नहीं उतरे। उनकी जगह रिजर्व प्लेयर मयंक अग्रवाल मैदान पर आए। मैच के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान पुजारा को हाथ में चोट लगी थी। पहली पारी में उन्होंने 58 बॉल पर 21 रन की पारी खेली।
फिलिप आईलैंड ट्रॉफी के पहले दौर में जीतीं Ankita Raina
पंत की लगातार चौथे टेस्ट में फिफ्टी
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लगातार चौथे टेस्ट में फिफ्टी लगाई है। सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 91 रन की पारी खेली थी। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में 89 और सिडनी में 97 रन बनाए थे। रोहित ने भी टेस्ट करियर की 7वीं सेंचुरी लगाई। उनका पिछले 9 मैच में यह चौथा शतक रहा। रोहित ने पिछली सेंचुरी अक्टूबर, 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में लगाई थी। रोहित ने करियर की सातों सेंचुरी भारत में ही लगाई हैं। चेन्नई में उनका यह पहला शतक रहा।