नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल चल रहा है। दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 364 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
An early breakthrough for England!
Ollie Robinson removes KL Rahul on the second ball of the day ☝️#WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/rhWT865o91 pic.twitter.com/rqbs7pATYK
— ICC (@ICC) August 13, 2021
भारत ने आज 3 विकेट पर 276 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सेशन में लंच तक 70 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। लोकेश राहुल 129 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी 1 रन बनाकर आउट हुए।
उनका खराब फॉर्म जारी है। पिछले 9 टेस्ट में रहाणे सिर्फ 269 रन बना सके हैं। इसमें सिर्फ 1 फिफ्टी शामिल है। वहीं ऋषभ पंत (37 रन) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। मोहम्मद शमी शून्य पर पवेलियन लौटे।
एंडरसन ने तीन तो रॉबिन्सन ने दो विकेट लिए
India vs England: भारत ने दूसरे दिन पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 276 से आगे खेलना शुरू किया था। लेकिन कोई ठोस शुरुआत नहीं हुई और केएल राहुल 129 रन बनाकर आउट हो गए। अब तक इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट चटकाए वहीं ओली रॉबिन्सन दो विकेट लेने में सफल रहे है। इसके अलावा मार्क वुड और मोइन अली को एक-एक विकेट मिला। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 127 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 1 के स्कोर पर नाबाद लौटे थे।
Lords के मैदान में केएल राहुल के अलावा ये हैं Team India के शतकवीर
पंत के विदेशी धरती पर 1000 टेस्ट रन पूरे
India vs England: ऋषभ पंत ने विदेशी जमीन पर 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने विदेशी जमीन पर कुल 1011 रन बनाए हैं। इस टेस्ट में 26वां रन बनाते ही पंत ने यह उपलब्धि हासिल कर ली। इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले वे भारत के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (2496 रन), फारुख इंजीनियर (1209 रन) और सैयद किरमानी (1109 रन) ने यह मुकाम हासिल किया था।
Indian Women’s Cricket Team के फील्डिंग कोच और ट्रेनर की होगी छुट्टी !!
लॉर्ड्स में सेंचुरी लगाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बने राहुल
India vs England: राहुल लॉर्ड्स में सेंचुरी लगाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनकी यह ओवरऑल छठी टेस्ट सेंचुरी है। राहुल ने करीब 3 साल बाद शतक लगाया। पिछला शतक उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही केनिंग्टन ओवल में बनाया था। तब राहुल ने 149 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनकी तीसरी सेंचुरी है।
India vs England :जेम्स एंडरसन ने तोड़ा मुरलीधरन का रिकॉर्ड
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
रोरी बर्न्स, डोम सिबले, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।