Team India के लिए कप्तान कोहली की भी शानदार पारी, हार्दिक ने भी बनाए आतिशी 35 रन
पुणे। India vs England: वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। Team India ने इंग्लैंड के सामने निर्धारित 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रनों का स्कोर खड़ा किया। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 337 रन बनाने होंगे।
300 up for #TeamIndia
Live – https://t.co/RrLvC29Iwg #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/32ha7ijjDc
— BCCI (@BCCI) March 26, 2021
Team India के लिए केएल राहुल ने 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। केएल राहुल ने अपने करियर का 5वां शतक ठोका। वहीं दूसरे छोर पर रिषभ पंत ने भी 40 गेंदों पर 77 रनों की आतिशी पारी खेली। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत लेती है तो सीरीज पर भी कब्जा हो जाएगा। टीम के लिए आखिरी ओवर्स में हार्दिक पांड्या ने भी 16 गेंदों पर 35 रनों का स्कोर बनाया।
Another brilliant partnership for India 🔥#INDvENG ➡️ https://t.co/t8SUo38VoP pic.twitter.com/gyWUkRqtkc
— ICC (@ICC) March 26, 2021
कोहली ने बनाई शानदार फिफ्टी
इससे पहले, विराट कोहली 79 बॉल पर 66 रन बनाकर आउट हुए। वनडे करियर में उन्होंने अपनी 62वीं फिफ्टी लगाई। आदिल राशिद ने वनडे में उन्हें तीसरी बार शिकार बनाया। कोहली ने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 141 बॉल पर 121 रन की पार्टनरशिप की।
इससे पहले टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन 17 बॉल पर सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तेज गेंदबाज रीस टॉपले की बॉल पर बेन स्टोक्स ने उनका कैच लिया। भारतीय टीम को 37 रन पर दूसरा झटका लगा। टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा 25 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज सैम करन की बॉल पर आदिल राशिद ने उनका कैच लिया।
50-run partnership comes up between @imVkohli & @klrahul11 🙌
Live – https://t.co/RrLvC29Iwg #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/klro8ACYYQ
— BCCI (@BCCI) March 26, 2021
दोनों टीमों में ये हुआ बदलाव
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया। चोटिल श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया। उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका मिला। वहीं इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में 3 बदलाव किए गए। कप्तान ओएन मोर्गन और सैम बिलिंग्स चोटिल हैं। इनकी जगह लियाम लिविंगस्टोन और डेविड मलान को मौका मिला। वहीं, तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह रीस टॉपले को टीम में शामिल किया गया। इंग्लिश बल्लेबाज लिविंगस्टोन का यह डेब्यू वनडे है।
Team India यदि इस मैच को जीत लेती है तो वह इंग्लैंड के खिलाफ घर में लगातार छठी सीरीज जीतेगी। पिछले 29 सालों से भारत इंग्लैंड से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारा है। आखिरी बार इंग्लैंड ने 1984 में भारत से भारत में द्विपक्षीय सीरीज जीती थी।
Football: मैत्री मैच में भारत ने ओमान को ड्रा पर रोका
क्या कहती है रिकाॅर्ड बुक
- आज तक इंग्लैंड और Team India के बीच 18 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई हैं। इनमें से 9 में भारत को जीत मिली, जबकि इंग्लैंड ने 7 जीतीं हैं। जबकि 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।
- भारत में दोनों टीमों के बीच 9 द्विपक्षीय सीरीज खेली गईं। इनमें से भारत ने 6 में जीत दर्ज की और इंग्लैंड ने एक सीरीज जीती। दो सीरीज ड्रॉ रहीं।
- दोनों टीम के बीच अब तक 101 इंटरनेशनल टी-20 खेले गए, जिसमें इंडिया ने 54 और इंग्लिश टीम ने 42 मैच जीते हैं। जबकि 3 मुकाबले बेनतीजा और एक टाई रहा।
- टीम इंडिया ने होम ग्राउंड पर इंग्लैंड से 49 वनडे खेले हैं, जिसमें से 32 में भारत को जीत मिली। 16 वनडे में इंग्लैंड जीता और 1 मैच टाई रहा।
India vs England: सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
मौसम के मिजाज
पुणे में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 22 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। पिच पूरी तरह पाटा है यानी यहां पहले वनडे की तरह ही बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है। यहां टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। हालांकि पहले वनडे में चेज करते हुए इंग्लैंड हारी थी। अच्छी शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड ने लगातार विकेट गंवाकर जीता हुआ मैच भी गंवा दिया था।
ISSF Shooting World Cup: भारतीय वुमेंस टीम ने 25 मीटर पिस्टल में जीता गोल्ड
टीमें :
Team India : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड की टीम : जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, , डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, टॉम करन, आदिल राशिद और रीस टॉपले।