नॉटिंघम। India vs England: सीरीज के पहले टेस्ट में भारत जीत के कगार पर खड़ा है। टीम इंडिया को जीत के लिए महज 157 रन बनाने हैं और उसके पास 9 विकेट सुरक्षित हैं। ऐसे में अगर बारिश ने मैच में खलल नहीं डाला तो भारत की जीत तय मानी जा सकती है। भारत को इंग्लैंड ने जीत के लिए दूसरी पारी में 209 रनों का टारगेट दिया था और भारत एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना चुका है। रोहित शर्मा (12) और चेतेश्वर पुजारा (12) क्रीज पर हैं। लोकेश राहुल (26) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया।
India vs England: क्या 89 साल बाद टीम इंडिया बनाएगी ये रिकॉर्ड
आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही इस सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड की टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है।
Tokyo Olympics: नीरज पर नोटों की बारिश, सरकार-निजी क्षेत्र से मिले ये शानदार तोहफे
India vs England टेस्ट में भारत मजबूत पकड़ बना चुका है। गेंदबाजों ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में शानदार काम किया और बल्लेबाजों की जिम्मेदारी है। भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में मजबूत बढ़त कायम की थी। रोहित शर्मा और पुजारा क्रीज पर हैं। मैच के आखिरी दिन उन्हें लंबी पारी खेलनी होगी ताकि आगे आने वाले बल्लेबाजों से भार कम हो। दोनों में से कम से कम एक बल्लेबाज को क्रीज पर टिकना होगा। कप्तान विराट कोहली भी पहली पारी की असफलता को भुलाना चाहेंगे। भारत का बल्लेबाजी क्रम मजबूत है। लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि अंग्रेज गेंदबाज अपने घरेलू मैदान पर गेंदबाजी करेंगे। जहां अगर उन्हें स्विंग मिली तो छोटा स्कोर भी मुश्किल बन सकता है।
Tokyo Olympics: माइंड गेम खेलते रहे वेट्टर, गोल्ड ले उड़े नीरज
भारत को जीत के लिए महज 157 रन और चाहिएं। ऐसे में एक अच्छी साझेदारी मैच को भारत की झोली में डाल देगी। जरूरत है कि बिना वजह अपना विकेट नहीं गंवाएं। हालांकि भारत को इस जीत के लिए मौसम की मेहरबानी भी चाहिए। मैच के पहले और दूसरे दिन बारिश ने काफी खलल डाला था और आखिरी दिन भी बारिश की संभावना है।