India vs England: पहले टेस्ट में 227 रनों से हारा भारत

0
1100
India vs England 1st Test Live Cricket Score Day 5 IND vs ENG Latest Sports News in Hindi
Image Credit: Twitter/@ICC
Advertisement

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मेें इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने भारत को 420 रन का टारगेट दिया था। लेकिन भारतीय टीम मात्र 192 रनों पर ही ढेर हो गई। कप्तान विराट कोहली का अर्धशतक भी भारत की हार को नहीं बचा पाया। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली ने 72 रन की पारी खेली। इस प्रकार भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त बना रही।

इंग्लैंड ने पहली पारी में कप्तान जो रूट के शानदार दोहरे शतक की मदद से 578 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। Team India अपनी पहली पारी में 337 रन ही बना सकी। ऋषभ पंत ने 91, वॉशिंगटन सुंदर ने 85 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से स्पिनर डॉमिनिक बेस ने चार विकेट लिए। पहली पारी में इंग्लैंड को 241 रन की बढ़त हासिल की।

टेस्ट के चौथे दिन 297 रन बने और 15 विकेट गिरे। इसमें भारत के 5 विकेट और इंग्लैंड के 10 विकेट शामिल हैं। इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए। उन्होंने रॉरी बर्न्स, डॉमनिक सिबली, बेन स्टोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन को आउट किया। उनके अलावा शाहबाज नदीम ने 2 विकेट लिए। वहीं, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। जबकि, टीम इंडिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए थे।

BBC Indian Sportswoman Of The Year: रानी को टक्कर देंगी ये खिलाड़ी

हालांकि इंग्लिश कप्तान ने फॉलोऑन देने के बजाय खुद बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की रणनीति साफ थी तेजी से रन बनाना और Team India को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाना। लेकिन यहां एक दुविधा थी कि कितने रन बनाएं जाएं जिससे उनकी अपेक्षाकृत कम अनुभवी स्पिन आक्रमण को पांचवें दिन परेशानी का सामना न कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here