India vs England 1st Test: Joe Root ने की सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी

0
744
India vs England 1st Test Joe Root equals Sir Don Bradman Latest News updates

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने चेन्नई टेस्ट में शानदार 218 रन की पारी खेली। रूट 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। शानदार फॉर्म में चल रहे रूट का यह पिछले तीन टेस्ट में जमाया दूसरी दोहरा शतक है। इस पारी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की।

इंग्लिश कप्तान Joe Root ने लगातार तीसरे टेस्ट में 150 रन से उपर की पारी खेली है। श्रीलंका में उन्होंने 228 और 186 रन का स्कोर बनाया था। अपने देश के बाहर खेलते हुए लगातार तीन टेस्ट में ऐसा करने वाले जो रूट ब्रैडमैन के बाद पहले विदेशी कप्तान बने हैं। 1937 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने तीन टेस्ट में 150 रन से उपर का स्कोर बनाया था। 84 साल बाद किसी विदेशी कप्तान ने घर के बाहर खेलते हुए ऐसा किया है।

Joe Root इस साल 3 टेस्ट की 5 पारियों में 644 रन बना चुके हैं। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ गॉल में उन्होंने 2 टेस्ट में 426 रन बनाए थे। रूट ने श्रीलंका में एक डबले सेंचुरी और एक सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन की भी बराबरी की। विलियम्सन ने भी पिछली 5 पारियों में 644 रन ही बनाए हैं।

India vs England 1st Test Live: इंग्लैंड का विशाल स्कोर, 8वां विकेट गिरा

Joe Root सातवें बल्लेबाज बन गए है जिन्होंने लगातार टेस्ट में 150 रन से उपर की पारी खेली है। इससे पहले टॉम लेथम, कुमार संगकारा, मुदस्सर नजर, जहीर अब्बास, डॉन ब्रैडमैन, और वाली हामंड। इसमें से संगकारा ने चार टेस्ट में 150 रन से उपर की बारी खेली थी जबकि बाकियों ने तीन बार ऐसा किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here