India vs England : मैदान पर भिड़े सिराज और एंडरसन, वायरल हुआ वीडियो

0
898

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट में मैदान पर ही भारत के मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन मैच के दौरान भिड़ गए। दरअसल भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और सिराज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। इससे बौखलाए एंडरसन ने सिराज की स्लेजिंग की। इसके बाद सिराज ने भी एंडरसन को मुंहतोड़ जवाब दिया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पीएम मोदी ने अदिति अशोक का बढ़ाया हौसला, कहा- आपने मिसाल कायम की

टीम इंडिया की बैटिंग के दौरान 84वें ओवर का मामला 

India vs England के खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन यह घटना भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान 84वें ओवर की है। एंडरसन के हाथ में नई गेंद थी। उस समय तक बुमराह और सिराज के बीच आखिरी विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी हो चुकी थी। वीडियो में एंडरसन बॉलिंग मार्क पर लौटते समय सिराज को कुछ अपशब्द कहते दिख रहे हैं। इसके बाद सिराज जवाब में उन्हें कुछ बोलते हैं और एंडरसन को मुंहतोड़ जवाब देते हैं।

Team India: कोरोना से जंग जीतकर श्रीलंका से लौटे चहल और गौतम

बुमराह-सिराज के बीच 33 रन की पार्टनरशिप

India vs England: हालांकि यह मामला ज्यादा नहीं बढ़ा और सिराज के जवाब के बाद एंडरसन वहां से चले गए। सिराज और बुमराह ने आखिरी विकेट के लिए 33 रन की पार्टनरशिप की और भारत को 278 रन तक पहुंचाया। इससे पहली पारी के आधार पर भारत को इंग्लैंड पर 95 रन की बढ़त बनाई है। भारत के लिए लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 84 रन ठोके। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 56 रन, रोहित शर्मा ने 36 रन और बुमराह ने 28 रन की पारी खेली।

Tokyo Olympics: 100 मेडल जीतकर भी अमेरिका क्यों है दूसरे नम्बर पर, जानिए वजह

रॉबिन्सन ने जडेजा को भी चिढ़ाया

India vs England मैच के दौरान तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन भी जडेजा को चिढ़ाते दिखे। शानदार पारी खेलने के बाद जडेजा रॉबिन्सन की बॉल पर ब्रॉड को कैच दे बैठे थे। इसके बाद रॉबिन्सन ने मुंह पर उंगली रखकर शट अप वाला पोज बनाया।

इंग्लैंड अब भी दूसरी पारी में 70 रन पीछे

India vs England के पहले टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 183 रन पर ढेर हो गई थी। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं। फिलहाल रोरी बर्न्स 11 रन और डॉम सिबली 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लिश टीम फिलहाल भारत से 70 रन पीछे है। मैच के 2 दिन बारिश से बाधित रहे। दूसरे दिन का आधा खेल बारिश से धुल गया। वहीं तीसरे दिन भी बीच बीच में बारिश हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here