India vs England 1st Test Live: पहले दिन का खेल ख़त्म, इंग्लैंड 263/3

0
840
India vs England 1st Test Day 1 Live Cricket Score ind vs eng Latest Sports News in Hindi
Advertisement

India vs England 1st Test Live: दिन के आखिरी ओवर में बुमराह ने सिबली को किया आउट 

चेन्नई। India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 263 रन बनाए। दिन के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने डॉमनिक सिबली को LBW किया। वे 87 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान जो रूट 128 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। रूट ने टेस्ट करियर की 20वीं सेंचुरी लगाई। उन्होंने लगातार तीसरे टेस्ट में शतक लगाया। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में 1 डबल सेंचुरी और 1 शतक लगाया था। सिबली ने करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा।

इससे पहले रोरी बर्न्स और सिबली ने इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 63 रनों की साझेदारी की। लेकिन बर्न्स और डेनियल लारेन्स के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद इंग्लैंड दबाव में आ गई थी। लेकिन सलामी बल्लेबाज सिबली (83*) और कप्तान जो रूट (101*) ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया।  इंग्लैंड का पहला विकेट रोरी बर्न्स के रूप में गिरा। वे 33 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर आउट हुए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। डेन लारेन्स बिना खाता खोले ही बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।

India vs England पहले टेस्ट के टॉस से पहले ही टीम इंडिया को झटका लगा। ऑलराउंडर अक्षर पटेल घुटने में चोट की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए। वहीं, स्पिनर शहबाज नदीम, इशांत शर्मा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने वाली टीम के 4 खिलाड़ी इस मैच से बाहर हैं। ये खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मयंग अग्रवाल और टी. नटराजन हैं।

बदली हुई गेंद से खेली जाएगी IND vs ENG सीरीज

India vs England: 372 दिन बाद साथ खेल रहे रोहित-कोहली
भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद वे पैटरनिटी लीव पर चले गए थे। रोहित शर्मा और कोहली 372 दिन के बाद साथ में इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। यह दोनों खिलाड़ी आखिरी बार एक साथ 29 जनवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में हैमिल्टन में उतरे थे।

जीत की सेंचुरी से मात्र 2 कदम दूर Team India

चेन्नई के चेपक स्टेडियम में शुरू होेने वाली India vs England 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला बेहद रोचक होने वाली है। क्योंकि इस टेस्ट सीरीज में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं। विशेष रूप से क्रिकेट प्रेमियों को नजर इस बात पर है कि Team India 21 वीं सदी में टेस्ट मैच जीतने में सेंचुरी लगाने से मात्र 2 कदम ही दूर है। जैसे ही भारत इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट जीतेगा, वैसे ही भारत 21वीं सदी में टेस्ट मैच जीतने में शतक लगाने वाली चौथी टीम बन जाएगी।

20 मार्च से शुरू होगा Bangladesh का New Zealand दौरा

21वीं सदी में Team India द्वारा खेले गए टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो भारत ने वर्ष 2000 से अभी तक कुल 216 मैच खेले है। इनमें से भारत ने 98 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। भारत का जीत प्रतिशत 45.37 रहा है। वहीं भारत 59 मैचों में हारा और इतने मैच ड्रा हुए हैं।

India vs England: टीम इंडिया 

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, आर अश्विन, शाहबाज नदीम, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

बदली हुई गेंद से खेली जाएगी IND vs ENG सीरीज

India vs England: इंग्लैंड टीम 

रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ले, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोम बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here