India vs England: भारत ने इंग्लैंड को दिया 318 रनों का टारगेट

0
745

India vs England: वनडे सीरीज का पहला मैच 

पुणे। 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज यहां महाराष्ट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए हैं।

टोक्यो के टिकट के बाद Bhavani Devi ने जीता नेशनल तलवारबाजी का खिताब

मार्क वुड ने 187 रन पर भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया। उनकी बॉल पर श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर लियाम लिविंग्स्टोन के हाथों कैच आउट हुए। भारतीय ओपनर धवन ने वनडे करियर की 31वीं फिफ्टी लगाई। वे 98 रन बनाकर बेन स्टोक्स की बॉल पर कैच आउट हुए। उन्होंने अपनी आखिरी 11 बॉल पर सिर्फ 3 रन बनाए।

धवन ने वनडे करियर की 31वीं और कोहली ने 61वीं फिफ्टी लगाई। धवन ने छक्का लगाकर 50 रन पूरे किए। कोहली 60 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए। मार्क वुड की बॉल पर मोइन अली ने उनका कैच लिया।

India vs England: Virat Kohli वनडे सीरीज में तोड़ सकते हैं ये रिकाॅर्ड

टीम इंडिया ने संभलते हुए धीमी शुरुआत की थी। शुरुआती 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 10 रन बनाए। इस दौरान धवन ने 16 बॉल पर 6 और रोहित ने 14 बॉल पर सिर्फ 4 रन बनाए। 10वें ओवर तक टीम इंडिया का स्कोर 39 रन तक ही पहुंचा। इसके बाद टीम ने बिना विकेट गंवाए 15 ओवर में 64 रन बना लिए थे।

दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 वनडे मैचों में से 4 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। जबकि पिछले तीनों मैच इंग्लैंड ने जीते हैं।

Asian Olympic qualifier Trials : सोनम ने साक्षी को दी पटखनी, गाीता फोगाट ने लिया नाम वापस

India vs England: आमने सामने

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच अब तक 100 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 53 और इंग्लैंड ने 42 मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा दो मैच टाई रहे हैं, जबकि तीन मैचों के परिणाम नहीं निकले हैं। वहीं, भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 48 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 31 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 16 मैचों में बाजी मारी है। एक मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहा है, जो वर्ल्ड कप 2011 का मुकाबला था। इसके अलावा पुणे में दोनों टीमों के बीच खेले गए एकमात्र मैच में भारत ने जीत हासिल की है।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, मोईन अली, सैम करन, टॉम करन, आदिल राशिद, मार्क वुड

भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा का डेब्यू
मैच शुरू होने से पहले क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को कैप सौंपी गई। ये दोनों खिलाड़ी आज डेब्यू किया। वहीं ऋषभ पंत टीम से बाहर हुए हैं। कुलदीप यादव को मैच में मौका मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here