मुंबई। India vs Bangladesh : Team India अगस्त 2025 में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी। इस दौरे में टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार, 15 अप्रैल को इस दौरे का शेड्यूल जारी किया।
PBKS vs KKR : कौन सी टीम भारी, हैड टू हैड रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी टॉप पर मौजूद, यहां जानिए
India vs Bangladesh : वनडे सीरीज का शेड्यूल
-
पहला वनडे: 17 अगस्त, मीरपुर
-
दूसरा वनडे: 20 अगस्त, मीरपुर
-
तीसरा वनडे: 23 अगस्त, चट्टोग्राम
वनडे सीरीज के तीनों मैच 6 दिनों के भीतर खेले जाएंगे, जिसमें शुरुआती दो मुकाबले मीरपुर में होंगे जबकि अंतिम मैच चट्टोग्राम में होगा।
Mayank Yadav की वापसी से मजबूत होगी LSG की गेंदबाज़ी लाइन-अप
India vs Bangladesh टी-20 सीरीज का शेड्यूल
-
पहला टी-20: 26 अगस्त, चट्टोग्राम
-
दूसरा टी-20: 28 अगस्त
-
तीसरा टी-20: 30 अगस्त
India vs Bangladesh टी-20 सीरीज का आगाज भी चट्टोग्राम से होगा। अंतिम दो मैचों की वेन्यू की पुष्टि जल्द की जाएगी।
CSK का नया चेहरा बना मुंबई का युवा ओपनर ‘आयुष म्हात्रे’
भारत का बांग्लादेश में प्रदर्शन
-
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 5 वनडे सीरीज हो चुकी हैं, सभी बांग्लादेश में।
-
भारत ने इनमें से 3 सीरीज जीती हैं, जबकि बांग्लादेश ने 2 बार जीत दर्ज की है।
-
बांग्लादेश ने पिछली दो India vs Bangladesh सीरीज में भारत को हराया है।
-
आखिरी बार भारत ने 2014 में बांग्लादेश में वनडे सीरीज जीती थी।
PBKS vs KKR: आज कोलकाता के सामने पंजाब की चुनौती, दोनों टीमों के स्पिन अटैक में होगा बदलाव!
टी-20 में भारत का पलड़ा भारी
-
अब तक दोनों टीमों के बीच 2 टी-20 सीरीज खेली गई हैं।
-
दोनों ही India vs Bangladesh सीरीज भारत ने जीती हैं।
IPL के बाद इंग्लैंड दौरा
-
IPL 2025 का समापन 25 मई को होगा।
-
इसके बाद टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां उसे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
-
यह टेस्ट सीरीज 4 अगस्त तक चलेगी।
Archery World Cup 2025 : भारत का शानदार प्रदर्शन, एक स्वर्ण सहित चार पदक जीते
पटौदी ट्रॉफी का बदलेगा नाम
-
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हाल ही में जानकारी दी है कि पटौदी ट्रॉफी को रिटायर किया जा रहा है।
-
यह ट्रॉफी 2007 से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के लिए दी जाती रही है।
-
2025 के बाद ट्रॉफी का नया नाम रखा जाएगा, हालांकि नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है।