Mohammed Shami कोरोन पॉजिटिव, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर, इस गेंदबाज को मिली जगह!

0
312
India vs Australia T20 Series Mohammed Shami Tested Covid Positive, Umesh Yadav, Shardul Thakur
Advertisement

नई दिल्ली। Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से टीम इंडिया में वापसी की तैयारी में जुटे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बड़ा झटका लगा है। सीरीज से ऐन पहले Mohammed Shami कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके चलते वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। कोरोना संक्रमित होने से शमी की T20 World Cup 2022 की टीम में वापसी के प्रयासों को भी करारा झटका लगा है। क्योंकि BCCI की सोच थी कि अगर शमी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह दी जाएगी।

Shubman Gill ने छोड़ी गुजरात टाइटंस !, ट्वीट के बाद कयासों का दौर

20 सितंबर से शुरू हो रही सीरीज में मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उमेश यादव शमी की जगह लेंगे।

BCCI घरेलू क्रिकेट में लागू करेगा ’’इम्पेक्ट प्लेयर’’ का नियम, अगले साल IPL में भी होगा प्रयोग

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 दौरे से ठीक पहले शमी (Mohammed Shami) की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस सीरीज से तो शमी बाहर हो गए हैं। अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी की उपलब्धता पर फैसला कोविड से उबरने के बाद लिया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैच क्रमशः 28 सितंबर, 2 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और इंदौर में हैं। हालांकि, इस मामले में बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Paralympics 2024: भारतीय एथलीट फातिमा ने पेरिस पैरालंपिक के लिए किया क्वालिफाई

लगभग एक साल टीम से बाहर रहे शमी

Mohammed Shami को लगभग एक साल बाद टीम इंडिया में जगह मिली थी। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में तो स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर रखा गया। लेकिन उससे पहले होने वाली ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में शमी को बतौर तेज गेंदबाज जगह दी गई थी। शमी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में ही खेला था। टी20 विश्व कप के 5 मैचों में शमी 6 विकेट ले चुके हैं।

IPL: पंजाब और मुंबई ने बदले कोच, कुंबले की छुट्टी, जयवर्धने को नई जिम्मेदारी

उमेश यादव को मिल सकता है मौका

उमेश यादव को Mohammed Shami की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जगह मिल सकती है। उमेश को भी पहले कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा। कोविड 19 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही वो टीम के साथ जुड़ पाएंगे। उमेश हाल में लंदन से लौटे हैं। वह लंदन में मिडिलसेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। काउंटी मैच के दौरान उमेश के जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए स्वदेश लौटना पड़ा। उमेश इस समय बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here