अंपायर से उलझे Tim Paine पर लगा जुर्माना

0
675

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Tim Paine एक नए विवाद में फंस गए। मैच अंपायर से बहस करने और उनके फैसले को मानने से इंकार करने पर Tim Paine पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। हालांकि बाद में टिम पेन ने डेविड बून के इस फैसले को स्वीकार भी कर लिया। इस मामले में पेन पर एक डिमेरिट पाॅइंट भी लगाया गया है।

Syed Mushtaq Ali Trophy: Krunal Pandya के धमाके में उड़ा उत्तराखंड

IND vs AUS 3rd Test Live: पंत की ताबड़तोड़ फिफ्टी, भारत का मजबूत जवाब

दरअसल, सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन नाथन लियोन की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा का कैच मैथ्यू वेड ने पकड़ा। लेकिन फील्ड अंपायर पाॅल विल्सन ने पुजारा को नाॅटआउट करार दे दिया। इस पर Tim Paine उखड़ गए और अंपायर से बहस करने लगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने DRS लिया। लेकिन तीसरे अंपायर ने इस मामले का आखिरी फैसला फील्ड अंपायर विल्सन पर ही छोड़ दिया। विल्सन ने फैसला पुजारा के पक्ष में दिया। इसी को लेकर टिम पेन अपनी नाराजगी फिर जताने लगे।

ब्रिसबेन में खेलने को तैयार Team India, BCCI ने रखी ये शर्त

Syed Mushtaq Ali Trophy: बड़ौदा टीम में बवाल, पंड्या ने दी गालियां, हुड्डा ने छोड़ा टूर्नामेंट

पुजारा ने नाथन लियोन की गेंद पर डिफेंस किया और गेंद को धकेल दिया। शाॅट लेग पर तैनात फील्डर मैथ्यू वेड ने गेंद को लपक लिया। फील्डर्स ने आउट की अपील की। लेकिन फील्ड अंपायर विल्सन ने इसे अमान्य करार देते हुए पुजारा को नाॅटआउट करार दे दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Tim Paine ने DRS का निर्णय किया। तीसरे अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड ने स्निको मीटर और हॉट स्पॉट की मदद से देखने की कोशिश की। लेकिन साफ कुछ भी नहीं दिखा। इस पर उन्होंने फील्ड अंपायर पर फैसला छोड़ दिया। फील्ड अंपायर ने पुजारा को नाॅट आउट करार दे दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here