IND vs NZ: टी20 सीरीज कल से, दोनों में बराबरी की टक्कर, आंकड़े बता रहे हैं पूरी कहानी

0
266
India tour to New Zealand IND vs NZ Live Streaming 1st t20 tomorrow hardik Pandya
Advertisement

वेलिंगटन। IND vs NZ टी20 सीरीज कल से शुरू होने जा रही है। टीम इंडिया के लिए T20 World Cup 2022 का सफर कुछ खास नहीं रहा। टीम सेमीफाइनल में तो जगह बनाने में कामयाब रही, लेकिन वहां उसे इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इस बीच टीम इंडिया के वो खिलाड़ी जो न्यूजीलैंड नहीं गए हैं, ऑस्ट्रेलिया से सीधे भारत लौट आए हैं और बाकी टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड पहुंच गई है। भारत के कई बड़े और दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये सीरीज आसान नहीं होने वाली।

IND vs AUS: WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया को करना होगा ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ

 अब तक खेले गए IND vs NZ टी20 इंटरनेशनल मैचों के आंकड़े देखें तो वहां भी इस बात की तस्दीक होती है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं, इसमें से 11 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं, वहीं नौ मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं। एक मैच ऐसा भी रहा, जिसमें रिजल्ट ही नहीं आया। यानी इन आंकड़ों को देखकर समझ सकते हैं कि मुकाबला बराबरी का है।

IND vs NZ: हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, बताया 2024 का रोडमैप

न्यूजीलैंड को घरेलू मैदान का फायदा, भारत को युवा ब्रिगेड पर भरोसा

IND vs NZ टी20 इंटरनेशनल में भले भारतीय टीम दो मैच ज्यादा जीती हो, लेकिन ये पक्का है कि जब मैच होगा तो टक्कर करीब करीब बराबर की होगी और पूरा रोमांच भी देखने के लिए मिलेगा। खास बात ये भी है कि न्यूजीलैंड की टीम अपने घर में खेलेगी और पूरी मजबूती के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं भारतीय टीम बड़े खिलाडिय़ों के बगैर युवा ब्रिगेड के भरोसे मुकाबला करेगी।

IND vs AUS: दौरे के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान, हरमनप्रीत बने कप्तान

भारत में टीवी पर भी होगा मैचों का प्रसारण

IND vs NZ सीरीज के प्रसारण अधिकार किसी टीवी चैनल के पास नहीं हैं। लेकिन बुधवार को देर शाम भारतीय फैंस के लिए इसकी व्यवस्था भी कर दी गई। इस सीरीज के सभी मैचों को अब भारत में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है। इस बारे में डीडी स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी। इसमें कहा गया कि सीरीज का लुत्फ डीडी स्पोर्ट्स (फ्री डिश और दूसरे डिश नेटवर्क) पर देखा जा सकता है।

IPL 2023: चेन्नई के पास ही रहेंगे जडेजा, राजस्थान ने 9 खिलाड़ियों को किया रिलीज

IND vs NZ के लिए दोनों टीमों की टी20 टीमें इस प्रकार है

भारत: हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here