Indi vs WI 2nd ODI LIVE : प्रसिद्ध कृष्णा को मिली दूसरी सफलता, डैरेन ब्रावो 1 रन बनाकर OUT

0
323

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज (Indi vs WI) के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237/9 का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान के 38 रन बना लिए हैं। शाई होप और शमर ब्रूक्स क्रीज पर मौजूद हैं।

वेस्टइंडीज के दो विकेट गिरे 

भारत को दो सफलताए प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई। पहले  ब्रैंडन किंग (18) को प्रसिद्ध कृष्णा ने रिषभ पंत के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा। इसके बाद डैरेन ब्रावो (1) को भी पंत के हाथों कैच आउट करवाया।

भारत ने बनाए 237 रन 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन का स्कोर बनाया। सूर्यकुमार यादव 64 टॉप स्कोरर रहे। केएल राहुल ने भी 49 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और ओडीयन स्मिथ ने 2-2 विकेट लिए। चौथे विकेट के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने 107 गेंदों पर 91 रन जोड़कर टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। अच्छी लय में नजर आ रहे राहुल 49 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार ​​​​​​ने 70 गेंदों पर अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह इसको शतक में नहीं बदल सके और 64 रन बनाकर फैबियन एलन की गेंद पर आउट हुए।

टीम इंडिया की खराब शुरुआत

Indi vs WI के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की खऱाब शुरुआत रही। कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हुए।  पहली बार ओपनिंग करने मैदान पर उतरे ऋषभ पंत 18 रन बनाकर ओडीयन स्मिथ की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। 13वें ओवर की पहली गेंद पर पंत ने शॉर्ट स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेला और मिड विकेट पर जेसन होल्डर ने उनका बढ़िया कैच पकड़ा। ऋषभ एक बार फिर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली (18) भी ओडियन स्मिथ की गेंद पर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर (24) अकील हुसैन की गेंद पर कैच दे बैठे। शार्दुल ठाकुर (8)अलज़ारी जोसफ की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे, इसके बाद मोहम्मद सिराज (3) भी सस्ते में आउट होकर चलते बने।

Pro Kabaddi League में आज यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच होगी भिड़ंत

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में हुआ बदलाव

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। वेस्टइंडीज के लिए अनफिट कीरोन पोलार्ड की जगह निकोलस पूरन टीम की कप्तानी कर रहे हैं। टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन की जगह केएल राहुल को मौका दिया है।

PAK vs AUS: टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा 

अंडर-19 चैंपियंस का होगा सम्मान

इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली जूनियर टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अहमदाबाद में मौजूद है। सभी खिलाड़ियों को BCCI द्वारा 40-40 लाख रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा। खिलाड़ियों के अलावा स्पोर्ट स्टाफ को 25-25 लाख रुपये भी दिए जाएंगे। भारत ने यश धुल की कप्तानी में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।

IND W vs NZ W: एकमात्र टी20 मैच में न्‍यूजीलैंड ने भारत को दी शिकस्त 

विराट का वनडे मैचों का शतक 

विराट कोहली को भारतीय सरजमीं पर ये 100वां वनडे मैच हैं। ये उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली 5वें भारतीय खिलाड़ी बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (164), एमएस धोनी (130), मोहम्मद अजहरुद्दीन (113) और युवराज सिंह (111) के नाम आते हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन 

 रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन 

शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here