IND W vs SL W: भारत का वर्ल्ड कप में विजयी आगाज, श्रीलंका को 59 रनों से हराया, दीप्ति और अमनजोत चमकी

205
IND W vs SL W indian women beat sri lanka by 59 runs in wc opener, latest sports update
Advertisement

गुवाहाटी। IND W vs SL W: भारत ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में धांसू आगाज किया है। भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को 59 रनों से धूल चटाई। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया मैच बारिश से प्रभावित रहा, जिसमें तीन ओवरों की कटौती की गई। श्रीलंकाई टीम 271 रनों के डीएलएस टारगेट का पीछा करते हुए 45.4 ओवर में 211 रन पर सिमटी। श्रीलंका के खिलाफ ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने गदर काटा। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दीप्ति ने अर्धशतक जडऩे के अलावा तीन विकेट चटकाए। स्नेह राणा और श्री चरण ने दो-दो जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और प्रतिका रावल ने एक-एक शिकार किया। भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट के संयुक्त मेजबान है।

श्रीलंकाई कप्तान ने खेली 43 रनों की पारी

IND W vs ENG W: इंग्लैंड में दहाड़ेंगी भारतीय शेरनियां, आज से शुरू होगा टी20 का धमाल

श्रीलंका के लिए कप्तान चामरी अटापट्टू (47 गेंदों में 43) ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने हासिनी परेरा (14) के साथ पहले विकेट के लिए 30 और हर्षिता समरविक्रमा (29) के संग दूसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। नीलाक्षी डिसिल्वा ने 35 और अचिनी कुलसुरिया ने 17 रनों का योगदान दिया। विषमि गुणरत्ने (11) और कविशा दिलहारी (15) समेत श्रीलंका की छह प्लेयर 15 का आंकड़ा पार नहीं सकीं। इससे पहले भारत ने 47 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन जुटाए। IND W vs SL W इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्टार ओपनर स्मृति मंधाना (8) चौथे ओवर में आउट हो गईं।

खराब शुरूआत के बाद दीप्ति और अमनजोत ने किया कमाल

मंधाना के विकेट के बाद प्रतिका रावल (59 गेंदों में 38) ने हरलीन देओल (64 गेंदों में 48) के साथ 67 रनों की साझेदारी की। प्रतिका 20वें ओवर में पवेलियन लौटी, जिसके बाद IND W vs SL W मैच में भारतीय पारी लडख़ड़ा गई। भारत ने इनोका राणावीरा द्वारा डाले गए 26वें ओवर में हरलीन, जेमिमा रोड्रिग्स (0) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (21) के विकेट खोए। ऋचा घोष (2) का बल्ला भी नहीं चला। भारत ने 124 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में दीप्ति शर्मा (53 गेंदो में 53) और अमनजोत कोर (56 गेंदों में 57) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की और भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। अमनजोत ने वनडे करियर का पहला जबकि दीप्ति ने 16वां अर्धशतक लगाया।

अमनजोत ने पहले ही मैच में रचा इतिहास, बनाया रिकॉर्ड

भारत की ओर से IND W vs SL W इस मैच में सबसे ज्यादा 57 रन अमनजोत कौर ने बनाए। इस खिलाड़ी ने महज 56 गेंदों में ये पारी खेली। उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला। बड़ी बात ये है कि अमनजोत ने ये पारी नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए खेली। अमनजोत कौर ने ये बेहतरीन अर्धशतक लगाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अमनजोत कौर ने नंबर 8 पर उतरकर पचास से ज्यादा रनों की पारी खेली है। वो महिला वर्ल्ड कप में भारतीय सरजमीं पर ये कारनामा करने वाली पहली क्रिकेटर हैं। वैसे उनके पहले पूजा वस्त्राकर ने 2022 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये कमाल किया था। उन्होंने उस मैच में 67 रनों की पारी खेली थी, हालांकि वो मुकाबला माउंट माउंगनुई में था।

Share this…