IND W vs SA W Final : फाइनल में टीम इंडिया ने रचा इतिहास! विश्व कप फाइनल का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया

151
IND W vs SA W Final, Team India scored the highest score of World Cup finals, latest cricket news
Advertisement

मुंबई। IND W vs SA W Final : भारत ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल (IND W vs SA W Final) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 298 रन पर 7 विकेट बनाए। यह किसी भी विश्व कप फाइनल में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। साथ ही यह महिला वनडे विश्व कप इतिहास के फाइनल मुकाबलों में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया है।

2022 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 356/5 रन बनाकर जो रिकॉर्ड बनाया था, वह अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। भारत ने उस रिकॉर्ड के काफ़ी करीब पहुंचकर अपने खेल की ताकत साबित कर दी है।

IND vs AUS : तीसरे टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

टॉप 4 वर्ल्ड कप फाइनल स्कोर

क्रमांक टीम स्कोर वर्ष विरोधी टीम
1 ऑस्ट्रेलिया 356/5 2022 इंग्लैंड
2 भारत 298/7 2025 दक्षिण अफ्रीका
3 इंग्लैंड 285/10 2022 ऑस्ट्रेलिया
4 ऑस्ट्रेलिया 259/7 2013 वेस्टइंडीज

IND vs SA : विमेंस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत-साउथ अफ्रीका में भिड़ंत आज, टीम इंडिया रच सकती है इतिहास

⚡ भारतीय बल्लेबाज़ों का दमदार प्रदर्शन

IND W vs SA W Final मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी लाइन-अप ने एक बार फिर अपनी मजबूती और गहराई साबित की। शेफाली वर्मा (87 रन) और दीप्ति शर्मा (58 रन) ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए। स्मृति मंधाना (45 रन) ने ठोस शुरुआत दी, जबकि ऋचा घोष (34 रन, 24 गेंद) ने अंत में तेज़ी से रन जुटाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर (20), जेमिमा रॉड्रिग्ज (24) और अमनजोत कौर (12) ने भी योगदान दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत 350 के आंकड़े को पार कर लेगा, लेकिन मिडिल ऑर्डर में विकेट गिरने के कारण रनगति थोड़ी धीमी पड़ गई और टीम 300 के करीब रुक गई।

Shreyas Iyer की हालत में सुधार, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, फिलहाल सिडनी में ही रहेंगे

🎯 दक्षिण अफ्रीका के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

अब खिताब जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 299 रन बनाने होंगे — जो महिला विश्व कप फाइनल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले किसी टीम ने इतने बड़े टारगेट का पीछा कर जीत दर्ज नहीं की है।

दक्षिण अफ्रीका का अब तक का सबसे बड़ा सफल चेज 275 रन का रहा है, जो उन्होंने 2022 में भारत के खिलाफ ही किया था। प्रोटियाज़ की ओर से अयाबोंगा खाका सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं, जिन्होंने 3 विकेट झटके। उनका साथ मलाबा, डी क्लर्क और क्लो ट्रायोन ने दिया, जिन्हें एक-एक विकेट मिला।

Share this…